ixigo Share Price: ट्रैवल एग्रीगेटर इक्सिगो की पैरेंट कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी (Le Travenues Technology) के शेयरों में आज तेज हलचल की गुंजाइश है। इसकी वजह ये है कि कंपनी ने स्टॉक एक्सचेजों को जानकारी दी है कि एक निवेशक इसमें 16% तक हिस्सेदारी खरीदना चाहता है। हालांकि कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया कि किस निवेशक ने यह प्रस्ताव पेश किया है। शेयरों के मौजूदा स्थिति की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 7 अक्टूबर को बीएसई पर यह 0.27% की गिरावट के साथ ₹310.95 पर बंद हुआ था। इसके शेयरों की पिछले साल जून 2024 में घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई थी।
ixigo की पैरेंट कंपनी Le Travenues Tech में किसकी कितनी हिस्सेदारी?
इक्सिगो की पैरेंट कंपनी ले ट्रैवेन्यू टेक ने जानकारी दी है कि एक निवेशक ने अधिकतम 16% हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव रखा है। यह खरीदारी निवेशक की तरफ से या तो खुद या अपने सहयोगियों के जरिए होगी। हालांकि इसे लेकर अभी कोई डेफिनिटिव एग्रीमेंट या बाइंडिंग अरेंजमेंट्स नहीं हुए हैं। अब यहां ऐसे निवेशकों की लिस्ट दी जा रही है, जिनकी जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से कंपनी में 5% से अधिक हिस्सेदारी है। वैसे बता दें कि जिस निवेशक ने 16% तक हिस्सेदारी का प्रस्ताव रखा है, वह इनमें से भी हो सकता है या इनसे अलग भी हो सकता है।
इस वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत इक्सिगो के लिए धमाकेदार रही। इस वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 73% बढ़कर ₹314.4 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 27.7% उछलकर ₹18.9 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 53.4% बढ़कर ₹25.47 करोड़ पर पहुंच गया।
अब तक कैसी रही शेयरों की चाल?
इक्सिगो के ₹740 करोड़ के आईपीओ के तहत आईपीओ निवेशकों को ₹93 के भाव पर शेयर जारी हुए थे और इसकी घरेलू स्टॉक मार्केट में 18 जून 2024 को एंट्री हुई थी। लिस्टिंग के दिन बीएसई पर यह ₹135.00 और NSE पर ₹138.10 पर लिस्ट हुआ। पहले ही कारोबारी दिन आईपीओ निवेशक जबरदस्त फायदे में रहे क्योंकि दिन के आखिरी तक ₹161.99 का अपर सर्किट नहीं खुला और आईपीओ निवेशक 74.18% मुनाफे में रहे।
इस वित्त वर्ष 2025 के पहले महीने में 7 अप्रैल 2025 को यह ₹118.65 तक आ गया था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर पर शेयर संभले और पांच ही महीने में यह 178% उछलकर पिछले महीने 12 सितंबर 2025 को ₹329.90 पर पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 4 एनालिस्ट्स में से 3 ने इसे खरीदारी और 1 ने होल्ड रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹320 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹220 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।