ixigo IPO Listing: ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्सिगो की पैरेंट कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी (Le Travenues Technology) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 98 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 93 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 135.00 रुपये और NSE पर 138.10 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 48.49 फीसदी का लिस्टिंग गेन (ixigo Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 161.99 रुपये (ixigo Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक अब 74.18 फीसदी मुनाफे में हैं।
ixigo IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
इक्सिगो का ₹740.10 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10 जून से 12 जून तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 98.10 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 106.73 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 110.25 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 53.95 गुना भरा था।
इस आईपीओ के तहत 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 6,66,77,674 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी क्लाउड इंफ्रा और टेक्नोलॉजी में निवेश, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, अधिग्रहण और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Le Travenues Technology के बारे में
वर्ष 2006 में बनी ला ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी एक ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी है। इसके इक्सिगो ब्रांड नाम के प्लेटफॉर्म के जरिए ट्रेन, फ्लाईट, बस के टिकटों के अलावा होटल की भी बुकिंग होती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 7.53 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। हालांकि अगले ही वित्त वर्ष 2022 में यह 21.09 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे में आ गई। फिर अगले वित्त वर्ष 2023 में इसकी वित्तीय सेहत सुधरी और इसे 23.40 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 93 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 517.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2023 में इसे 65.71 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 497.10 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।