रिकॉर्ड तोड़ तेजी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी नये शिखर पर बंद, ये चार स्टॉक्स कम समय में देंगे दमदार मुनाफा

GNFC के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 708 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी करनी चाहिए। GNFC के शेयर में 725 से 740 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 695 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Jun 18, 2024 पर 5:02 PM
Story continues below Advertisement
Samvardhana Motherson पर मिडकैप सेगमेंट से Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका ने 179 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बैंक निफ्टी के दम पर आज बाजार में रिकॉर्डतोड़ रैली देखने को मिली। इंडेक्स 350 अंक चढ़कर 50,000 के पार निकल गया। निफ्टी और सेंसेक्स भी नए शिखर पर पहुंच गये। पहली बार 23,500 के पार निकला निफ्टी, मिडकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। रियल्टी, सरकारी कंपनियों और IT शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। तीनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़े। वहीं NBFCs में भी रौनक देखने को मिली। कैनफिन होम्स 7% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। हालांकि फार्मा और मेटल इंडेक्स पर हल्का दबाव नजर आया। प्रचंड हेलिकॉप्टर के बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद से HAL ने 6.5% से ज्यादा की ऊंची उड़ान भरी। अन्य डिफेंस कंपनियों में भी जोरदार उछाल नजर आया। पारस डिफेंस 20 परसेंट दौड़ा। मझगांव में 7 परसेंट की तेजी दिखी। वहीं बाजार चढ़ कर बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने ग्रैन्यूल्स इंडिया, जीएनएफसी, आरती इंडस्ट्रीज और संवर्धन मदरसन के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

    JM Financial Services की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः Granules India

    JM Financial Services की सोनी पटनायक ने कहा कि ग्रैन्यूल्स इंडिया के स्टॉक में जून की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 480 के स्ट्राइक वाली पुट 7 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 9 से 13 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 1 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

    rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः GNFC Future


    rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से जीएनएफसी के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 725 से 740 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 695 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 708 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

    ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, एक हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

    Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का चार्ट का चमत्कार शेयरः Aarti Industries

    Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में आरती इंडस्ट्रीज पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 690 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 675 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 715 से 720 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

    Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका का मिडकैप फंडा स्टॉकः Samvardhana Motherson

    Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज संवर्धन मदरसन के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 179 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें लंबी अवधि तक बने रहने पर इसमें 200 से 210 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Jun 18, 2024 5:02 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।