Credit Cards

Market today : बढ़ते ट्रेड टेंशन के बीच सेंसेक्स-निफ्टी ने की सुस्त शुरुआत, 14 जुलाई को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने शुक्रवार को 5104 करोड़ रुपये मूल्य के भारतीय शेयर बेचे। शुक्रवार को FPIs नेट सेलर रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय संघ और मेक्सिको पर 30 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद ट्रेड वार की आशंकाएं फिर से बढ़ गई हैं

अपडेटेड Jul 14, 2025 पर 9:32 AM
Story continues below Advertisement
Market cues: बैंक निफ्टी में 57,370 के आसपास एक स्विंग हाई बन चुका है। यह एक ऐसा स्तर जहां पर बार-बार बिकवाली लौटती दिखी है,जिससे यह एक अहम रेजिस्टेंस जोन बन गया है

Stock market : ग्लोबल ट्रेड में तनाव के नए दौर के चलते निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर पड़ने के कारण बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स 14 जुलाई को सपाट खुले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय संघ और मेक्सिको पर 30 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद ट्रेड वार की आशंकाएं फिर से बढ़ गई हैं। इससे निवेशकों का रुझान सतर्क हो गया है। शुक्रवार, 11 जुलाई के कारोबारी सत्र में दलाल स्ट्रीट पर भारी बिकवाली का दबाव रहा। आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के कमजोर तिमाही नतीजों और कंपनी के मैनेजमेंट की निराशाजनक टिप्पणियों के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की।

तीन दिनों की गिरावट के बाद 1.24 फीसदी बढ़कर 11.82 के स्तर पर पहुंचने के बावजूद, फीयर इंडेक्स इंडिया VIX, निचले स्तर पर ही रहा। इसे आमतौर पर तेज़ड़ियों के लिए एक अच्छा जोन माना जाता है। निफ्टी पुट-कॉल रेशियो जो बाजार के मूड को दर्शाता है, 11 जुलाई को घटकर 0.76 रह गया, जबकि पिछले सत्र में यह 0.97 था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर


वीकली चार्ट पर,निफ्टी निगेटिव जोन में बंद हुआ जो एक मंदी के फॉर्मेशन और करेक्शन की संभावना को दर्शाता है। मार्केट ब्रेड्थ भी कमजोर बनी हुई है और तेजड़ियों का भरोसा कम हुआ है। 25,300 पर स्थित पहले का सपोर्ट जोन अब रेजिस्टेंस में बदल गया है। पिछले कारोबारी गिन के लोएस्ट लेवल 25,129 से नीचे जाने पर बाजार में और गिरावट आ सकती है। इसके विपरीत 5,350 से ऊपर की चाल तेजी ला सकती है। यह लेवल किसी भी संभावित तेजी में अहम रेजिस्टेंस का काम कर सकता है। यह रेजिस्टेंस टूटने पर ही नई तेजी आ सकती है।

Trade setup for today : मोमेंटम इंडीकेटरों से मिल रहे मंदी के रुझान, 24900-24800 तक गिर सकता है निफ्टी

सैमको सिक्योरिटीज़ के धुपेश धमेजा का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें तो बैंक निफ्टी में 57,370 के आसपास एक स्विंग हाई बन चुका है। यह एक ऐसा स्तर जहां पर बार-बार बिकवाली लौटती दिखी है,जिससे यह एक अहम रेजिस्टेंस जोन बन गया है। किसी भी नई तेजी के लिए 56,700 के इस रेजिस्टेंस से ऊपर की क्लोजिंग जरूरी है। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक तेजी सीमित रहेगी। वर्तमान में, बैंक निफ्टी अपने 10-डे और 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) के बीच कंसोलीडेट हो रहा है। इससे संकेत मिलता है कि शॉर्ट टर्म इंडेक्स की दिशा साफ नहीं रहेगी। दिन के निम्नतम स्तर (56,607.75) से नीचे का ब्रेकडाउन चार्ट पर और कमज़ोरी ट्रिगर कर सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।