Credit Cards

ईरान-इजराइल के बढ़ते संघर्ष के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की सपाट शुरुआत, 20 जून को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

पिछले कारोबारी सत्र में घरेलू इंडेक्स मोटे तौर पर सपाट बंद हुए। भू-राजनीतिक तनाव के कारण विभिन्न सेक्टरों और छोटे-मझोले शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा। इससे मार्केट का सेंटीमेंट खराब हुआ

अपडेटेड Jun 20, 2025 पर 9:09 AM
Story continues below Advertisement
बाजार की संभावित वोलैटिलिटी मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX कल लगातार चौथे सत्र में गिरावट के क्रम में रहा और सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे चला गया। कल यह 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 14.26 पर बंद हुआ। ये तेजड़ियों के लिए कुछ राहत का संकेत है

20 जून को भारतीय बाजार में सुस्त शुरुआत हुई है। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने निवेशकों को चिंतित कर रखा है। जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली हमले का सपोर्ट करने का संकेत दिया है। उनकी टिप्पणियों से संकेत मिलता है कि अमरिका की तरफ से कोई भी सीधी कार्रवाई कम से कम दो सप्ताह बाद होगी। इससे तनाव कम होने की उम्मीदें कम हो गई हैं। आज सुबह कुछ देर पहले GIFT निफ्टी 5 अंक या 0.02 फीसकी की गिरावट के साथ 24,782 पर कारोबार कर रहा था।

इस बीच राहत की बात ये है कि तेल की कीमतों में गिरावट आई है और ब्रेंट क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। जिससे लगातार तीसरी साप्ताहिक बढ़त पर लगाम लग गया है। जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का अगस्त फ्यूचर्स 74 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी सत्र में घरेलू इंडेक्सों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जारी भू-राजनीतिक चिंताओं के बीच सेक्टोरल इंडेक्सों और व्यापक बाजारों में भारी बिकवाली के दबाव के बावजूद, ये कल के कारोबार में फ्लैट लाइन के आसपास मंडराते दिखे।

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल अनुपात (पीसीआर) 19 जून को 1.03 तक बढ़ गया, जबकि पिछले सत्र में यह 0.80 था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।


बाजार की संभावित वोलैटिलिटी मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX कल लगातार चौथे सत्र में गिरावट के क्रम में रहा और सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे चला गया। कल यह 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 14.26 पर बंद हुआ। ये तेजड़ियों के लिए कुछ राहत का संकेत है।

आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा का कहना है कि निफ्टी एक सख्त कंसोलीडेशन रेंज में फंसा हुआ है,जिसमें न तो तेजड़िए और न ही मंदड़िए अपनी पकड़ बना पा रहे हैं। डेली आरएसआई 51 पर मौन साधे हुए है, यह तेजी के 60 अंक को फिर से हासिल करने में विफल रहा है। ये चल रहे रेंज बाउंड कारोबार को मजबूत कर रहा है। बड़े टाइम फ्रेम पर हायर हाई और हायर लो गठन बरकरार है। ऐसे में सपोर्ट जोन के पास वर्तमान ठहराव अहम है। 24,700 से नीचे की क्लोजिंग कमजोरी बढ़ा सकती है। जबकि 25,000 से ऊपर का ब्रेकआउट नई तेजी ट्रिगर कर सकता। निकट अवधि में इंडेक्स के 24,600 से 25,000 बैंड के भीतर रहने की उम्मीद है। इस रेंज से निर्णायक ब्रेकआउट के बाद ही एक नई तेजी की उम्मीद है।

Trade setup for today : 24700 का सपोर्ट टूटने पर 24500-24450 तक बढ़ सकती है गिरावट

ओम मेहरा ने आगे कहा कि कई कोशिशों के बावजूद, बुल्स बैंक निफ्टी पर पकड़ बनाने में कामयाब नहीं रहे हैं। जबकि मंदड़िए चैनल के निचले छोर की ओर आते हुए बाजार के धैर्य की परीक्षा लो रहे हैं।। डेली आरएसआई अब 50 के आसपास मंडराता रहा है, जो सुस्ती का संकेत है। इंडेक्स 20-डे ईएमए (55,880) से नीचे फिसल गया है जो अब तत्काल रेजिस्टेंस के रूप में कार्य कर रहा है। चैनल सपोर्ट के नीचे एक निर्णायक ब्रेकडाउन 55,200-55,000 की ओर का रास्ता खोल सकता है। जबकि खोई हुई ताकत को वापस पाने के लिए इंडेक्स को 56,000 से ऊपर की चाल पकड़नी होगी।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।