ज्यादातर एशियाई बाजार आज बंद बंद हैं। हालांकि एसजीएक्स निफ्टी ऊपर कारोबार कर रहा है। उधर शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। शुक्रवार को तेज उतार-चढ़ाव के बाद डाओ जोंस 76 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं, ब्रेंट क्रूड 52 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। इस बीच ट्रेड वॉर पर बात आगे बढ़ी है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ लंबी और अच्छी बात हुई। ट्रेड डील पर बात बन रही है। अगर सब सही रहा तो सभी विवादित मुद्दों पर सहमति बन जाएगी।
