Stock markets : बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स बुधवार, 13 अगस्त को पिछले सत्र के उतार-चढ़ाव से उबरते हुए मजबूती के साथ खुले है। मेटल और ऑटो शेयरों में बढ़त ने माहौल सेट किया है। आज मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों ने बेंच मार्क इंडेक्सों को पीछे छोड़ दिया है। मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत की रिटेल महंगाई जुलाई में लगातार नौवें महीने गिरकर 1.55 फीसदी पर आ गई, जो विश्लेषकों की उम्मीदों से भी कम है। आज सुबह लगभग 9:40 बजे, सेंसेक्स 226.32 अंक या 0.28 फीसदी बढ़कर 80,461.91 पर और निफ्टी 83.40 अंक या 0.34 फीसदी बढ़कर 24,570.80 पर नजर आ रहा था। लगभग 1920 शेयरों में तेजी, 850 शेयरों में गिरावट और 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
शुरुआती कारोबार में अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे ज़्यादा 1.18 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 में 0.64 फीसदी और 0.56 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही थी। जबकि निफ्टी ऑटो में 0.46 फीसदी और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.43 फीसदी की बढ़त नजर आ रही थी।
पीएसयू बैंक, फार्मा, मीडिया, तेल एवं गैस, निजी बैंक, बैंक निफ्टी और आईटी इंडेक्स में मामूली बढ़त नजर आ रही थी। निफ्टी एनर्जी और रियल्टी इंडेक्स सपाट दिख रहे थे। जबकि इंडिया VIX में 0.33 फीसदी की बढ़त नजर आ रही थी।
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (PPSL) को ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में काम करने की मंज़ूरी मिलने के बाद, पेटीएम में 4 फीसदी की देखने को मिल रही है। वन97 कम्युनिकेशंस की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी PPSL अब नए ग्राहक भी जोड़ सकेगी।
अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज 5% भागा
अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी आई है। इस कंपनी ने 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के कंसोलीडेटेड मुनाफे में साल-दर-साल 42 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। इस अवधि में इसका मुनाफा 433 करोड़ रुपये रहा है। यह ग्रोथ इसकी प्रमुख स्वास्थ्य सेवाओं, डायग्नोस्टिक्स और डिजिटल हेल्थ कारोबार के शानदार प्रदर्शन के कारण हुई है। कंपनी की आय साल-दर-साल 15 प्रतिशत बढ़कर 5,842 करोड़ रुपये रही है। जबकि EBITDA 26 फीसदी बढ़कर 852 करोड़ रुपये रहा है।
मजबूत नतीजों ने नायका में भरा जोश
नायका की मूल कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड ने पहली तिमाही में 24 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है। इस खबर के चलते ये शेयर 5 प्रतिशत तक भागा है। कंपनी के मुनाफे में सलाना आधार पर 79 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है।
निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और टाटा स्टील के शेयर सबसे ज़्यादा चढ़े हैं। वहीं, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक और एक्सिस बैंक निफ्टी के टॉप लूजरों में शामिल हैं।
निफ्टी 24,700-24,300 के दायरे में बना हुआ है। इन स्तरों से आगे निकलने पर इसका अगला रुझान तय होगा। हालांकि मज़बूत सपोर्ट ज़ोन मज़बूत बने हुए हैं और बेस बनाने में मदद कर रहे हैं। फिर भी इंडेक्स अहम मूविंग एवरेज के नीचे बना हुआ है, जिससे सतर्कता की भावना बनी हुई है। पिछले चार सत्रों से यह छोटा दायरा एक निर्णायक जोन की भूमिका निभा रहा है। एक ब्रेकआउट 200-DEMA और एक खाली गैप के साथ मेल खा सकता है। यह एक संभावित ट्रेंड मूव के लिए आधार तैयार कर सकता है। निफ्टी को 24,590 के पास अपने 100-DEMA पर बार-बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है। इस स्तर से ऊपर जाने पर शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। नीचे की ओर 24,340 से नीचे का ब्रेक गिरावट को 24,200 तक बढ़ा सकता है, जहां 200-DEMA स्थित है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।