Sensex-Nifty की मजबूत शुरुआत, 13 अगस्त को इन अहम स्तरों पर रहेगी बाजार की नजर

भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने 12 अगस्त को शुरुआती बढ़त को पलट दिया और अंत में लाल निशान में बंद हुए। रिटेल महंगाई के आंकड़ों से पहले तेजी पर ब्रेक लग गया

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 9:38 AM
Story continues below Advertisement
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक भारतीय इक्विटी में 3,399 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों के शुद्ध विक्रेता रहे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,508 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स की आज सकारात्मक शुरुआत हुई है। बाजार कल के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार से उबरते हुए तेजी दिखा रहा है। कल बाजार में ऊपरी स्तरों पर तेज़ी से मुनाफावसूली आई ई थी। गिफ्ट निफ्टी भी 125 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,628 पर कारोबार कर रहा है। ये बाजार के लिए अच्छा संकेत है। मंगलवार 12 अगस्त को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स शुरुआती बढ़त को पलटते हुए लाल निशान में बंद हुए थे। भारत और अमेरिका दोनों के रिटेल महंगाई के आंकड़ों से पहले बाजार में ब्रेक लग गया था। ब्रॉडर मार्केट में मिली-जुली तस्वीर देखने को मिली थी। स्मॉलकैप ने मिडकैप से बेहतर प्रदर्शन किया था।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) भारतीय इक्विटी में 3,399 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों के शुद्ध विक्रेता रहे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 3,508 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

इन अहम स्तरों पर रहे नजर


निफ्टी 24,700-24,300 के दायरे में बना हुआ है। इन स्तरों से आगे निकलने पर इसका अगला रुझान तय होगा। हालांकि मज़बूत सपोर्ट ज़ोन मज़बूत बने हुए हैं और बेस बनाने में मदद कर रहे हैं। फिर भी इंडेक्स अहम मूविंग एवरेज के नीचे बना हुआ है, जिससे सतर्कता की भावना बनी हुई है। पिछले चार सत्रों से यह छोटा दायरा एक निर्णायक जोन की भूमिका निभा रहा है। एक ब्रेकआउट 200-DEMA और एक खाली गैप के साथ मेल खा सकता है। यह एक संभावित ट्रेंड मूव के लिए आधार तैयार कर सकता है। निफ्टी को 24,590 के पास अपने 100-DEMA पर बार-बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है। इस स्तर से ऊपर जाने पर शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। नीचे की ओर 24,340 से नीचे का ब्रेक गिरावट को 24,200 तक बढ़ा सकता है, जहां 200-DEMA स्थित है। डेली RSI 40 के आसपास मंडरा रहा है,जो किसी ठोस रिवर्सल का संकेत नहीं है। कुल मिलाकर, यह सेटअप साइडवेज़ ऐक्शन जारी रहने की संकेत जिसमें रेंज-बाउंड रणनीतियां अभी भी काम की साबित हो सकती हैं।

सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी 55,600-54,900 के कंसोलीडेशन जोन में फंसा हुआ है और बार-बार गलत चालों के कारण ट्रेडर चिंतित हैं। हालांकि समर्थन मज़बूत बना हुआ है और एक बड़ा बेस बना है। लेकिन निफ्टी अहम मूविंग एवरेज से नीचे बना हुआ है जिससे सेंटीमेंट कमज़ोर है।

उन्होंने आगे कहा पिछले चार सत्रों से बैंक निफ्टी बार-बार इस जोन से बाहर निकलने में विफल रहा है, जिससे यह एक अहम मोड़ बन गया है। 55,600 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग गति में तेजी ला सकता है। जबकि 10-DEMA से ऊपर 55,543 की ओर जाने पर शॉर्ट-कवरिंग रैली देखने को मिल सकती है। नीचे की ओर, 54,900 से नीचे का ब्रेक 54,450 की ओर गिरावट का रास्ता खोल सकता है, जहां मजबूत सपोर्ट मौजूद है। डेली RSI 40 से नीचे बना हुआ है, जो तेजी की गति में कमी का संकेत देता है। इस स्थिति को देखते हुए, "रेंज ट्रेडिंग" अभी के लिए सबसे बेहतर रणनीति नजर आ रही है।

Market today : 24850 की दीवार टूटने तक जारी रह सकता है कंसोलीडेशन, निफ्टी के लिए 24300 पर अहम सपोर्ट

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 13, 2025 9:37 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।