Market today : 24850 की दीवार टूटने तक जारी रह सकता है कंसोलीडेशन, निफ्टी के लिए 24300 पर अहम सपोर्ट

Trade setup for today : निफ्टी के लिए 24,700 का स्तर तत्काल रेजिस्टेंस के रूप में काम कर सकता है। इसके बाद 24,850 (50-डे ईएमए के पास) पर अगला बड़ा रजिस्टेंस देखने को मिल रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक ये बाधाएं पार नहीं हो जातीं तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 8:48 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : बाजार का मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 12 अगस्त को गिरकर 0.78 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.03 के स्तर पर था

Nifty Trade Setup for August 13 : निफ्टी ने पिछले दिन की कुछ बढ़त खो दी और 12 अगस्त को 98 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इंडेक्स 100-डे ईएमए को बचाए रखने में विफल रहा और दिन के उच्चतम स्तर 24,700 से 200 अंक से ज्यादा गिर गया। अब ये स्तर निफ्टी के लिए तत्काल रेजिस्टेंस के रूप में काम करोगा। इसके बाद 24,850 (50-दिवसीय ईएमए के पास) का स्तर अगले बड़े रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा। बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक ये बाधाएं पार नहीं हो जातीं तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 24,300 पर बड़ा सपोर्ट है। ये सपोर्ट टूटने पर बड़ी गिरावट आ सकती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल


Image1012082025

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,461, 24,405 और 24,315

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24,642, 24,698 और 24,789

 बैंक निफ्टी

Image1112082025

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 55,420, 55,553 और 55,769

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 54,988, 54,855 और 54,639

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 55,947, 56,271

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 54,405, 53,403

 निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image1212082025

मंथली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.57 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image1312082025

24000 की स्ट्राइक पर 92.8 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image1412082025

बैंक निफ्टी में 57,000 की स्ट्राइक पर 23.81 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image1512082025

57,000 की स्ट्राइक पर 13.22 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image1612082025

इंडिया VIX

Image1812082025

बाजार में संभावित उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX, 0.12 फीसदी बढ़कर 12.23 पर पहुंच गया। यह 10-डे और 20-डे EMA में पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर बना रहा। ये तेजड़ियों के लिए सतर्कता बरतने का संकेत है।

पुट कॉल रेशियो

Image1712082025

बाजार का मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 12 अगस्त को गिरकर 0.78 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.03 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक : Titagarh Rail Systems

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक : PG Electroplast, PNB Housing Finance, RBL Bank

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 13, 2025 8:41 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।