एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एसजीएक्स निफ्टी हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। उधर डाओ ने कल के कारोबार में शानदार रिकवरी दिखाई और 260 अंक चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा। कच्चे तेल में कल 4.5 फीसदी की जोरदार गिरावट देखने को मिली है और ब्रेंट फिसलकर 52 डॉलर के करीब आ गया है। इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में आज बढ़त देखने को मिल रही है।