Credit Cards

शेयर बाजार में हाहाकार! सेंसेक्स 581 अंक टूटा, महज 5 मिनट में डूब गए ₹3.5 लाख करोड़

Share Market Down: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार सोमवार 24 फरवरी को खुलते ही धड़ाम से गिर। सेंसेक्स 581 अंक तक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 22,700 के भी नीचे चला गया। गिरावट इतनी तेज थी कि महज 5 मिनट में बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये डूब गया

अपडेटेड Feb 24, 2025 पर 9:33 AM
Story continues below Advertisement
Share Market Down: मिडकैप इंडेक्स 1.46 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.8 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा था

Share Market Down: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार सोमवार 24 फरवरी को खुलते ही धड़ाम से गिर। सेंसेक्स 581 अंक तक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 22,700 के भी नीचे चला गया। गिरावट इतनी तेज थी कि महज 5 मिनट में बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये डूब गया। ब्राडर मार्केट में भी हाहाकार की स्थित रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.46 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.8 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा था। यहां तक कि सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

सुबह 9.20 बजे के करीब, बीएसई सेंसेक्स 581.39 अंक या 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 74,729.67 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 172.75 अंक या 0.76 फीसदी लुढ़ककर 22,623.15 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹3.40 लाख करोड़ डूबे

सुबह 9.20 बजे के करीब, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 398.80 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 21 फरवरी को 402.20 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 5 मिनट में 3.40 लाख करोड़ रुपये घटा गया है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.40 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।


निफ्टी पर ONGC, ट्रेंट, NTPC, हिंडाल्को, श्रीराम फाइनेंस प्रमुख नुकसान में रहे, जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स और टाटा कंज्यूमर लाभ में रहे।

यह भी पढ़ें- Market This Week: इस हफ्ते कैसा रहेगा बाजार का मूड; GDP डेटा, ऑटो सेल्स, ट्रंप टैरिफ समेत इन अहम फैक्टर्स से होगा तय

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।