Share Market Down: भारतीय शेयर बाजार बुधवार 24 दिसंबर को ऊपरी स्तर से फिसलकर लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स दिन के हाई से करीब 300 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 26,150 के नीचे आ गया। विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार के चलते निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर रहा। इसके अलावा कई चुनिंदा सेक्टर्स में मुनाफावसूली भी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 116.14 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 85,408.70 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 37.45 अंक या 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 26,139.70 पर आ गया। शेयर बाजार में आज की इस गिरावट के पीछे 3 बड़े कारण रहे-
1. विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली
3. H-1B वीजा के नए नियमों से आईटी शेयरों को लगा झटका
आईटी शेयरों पर बुधवार के कारोबार के कारोबार में खास तौर पर दबाव देखा गया। अमेरिकी सरकार वे H-1B वर्क वीजा के नियमों में बदलाव का ऐलान किया है, जिसके बाद आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली बढ़ गई। अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के मुताबिक, अब वीजा आवंटन केवल लॉटरी के आधार पर नहीं होगा, बल्कि इसमें ज्यादा वेतन और अधिक कुशल विदेशी कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस फैसले का भारतीय आईटी कंपनियों पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। निफ्टी आईटी इंडेक्स लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ।
3. फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में मुनाफावसूली
शेयर बाजार में आज दोपहर बाद के कारोबार में आईटी, फार्मा और ऑयल एंड गैस सेक्टर में मुनाफावसूली देखने को मिली। इसके चलते बाजार की तेजी थम गई। फार्मा सेक्टर में सन फार्मा और डॉ रेड्डी लैब्स जैसे दिग्गज शेयरों में करीब 1 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई, जिससे निफ्टी पर दबाव बना।
जियोजित इनवेस्टमेंट्स के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट, आनंद जेम्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 26,100 का स्तर अहम सपोर्ट बना हुआ है। उनके मुताबिक, “26,100 का स्तर अब भी निचले दायरे का संकेत दे रहा है और यह आगे किसी नई तेजी के लिए लॉन्च पैड का काम कर सकता है। फिलहाल 26,100 से 26,300 के बीच का दायरा अहम रहेगा। इनमें से किसी भी स्तर के टूटने पर बाजार में बड़ा मूव देखने को मिल सकता है। हालांकि, पिछले सेशन में बना डोजी कैंडल पैटर्न शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे की चाल का संकेत देता है।”
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।