Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 18 सितंबर को अपनी शुरुआती बढ़त खो बैठे और दोपहर बाद मुनाफावसूली के चलते दबाव में आ गया। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 447.5 अंक चढ़कर 83,141.21 के स्तर तक पहुंच गया था। लेकिन बाद में दिन के हाई से इसमें 364 अंकों की गिरावट आई और यह फिसलकर 82,777 के स्तर पर आ गया। निफ्टी भी 25,448.95 के हाई से नीचे खिसककर 25,400 अंक के नीचे चला गया।
सेक्टोरल इंडेक्स में, ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स 0.4 फीसदी तक गिर गए। कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट, ओएनजीसी और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयरों में 2% तक की गिरावट देखने को मिली।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार में इस गिरावट के पीछे 5 बड़े कारण रहे-
1. ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली
शेयर बाजार में लगातार तीन दिनों से लगातार तेजी जारी है। निफ्टी पिछले 14 दिनों में करीब 1,000 अंक तक बढ़ चुका था। ऐसे में आज निवेशकों ने ऊंचे स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली की। खासतौर से बैंकिंग और ऑटो शेयरों में बिकवाली देखने को मिली, जिससे सेंटीमेंट कमजोर हुआ।
गिरावट दूसरी वजह रही भारतीय रुपया, जो आज 18 सितंबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 0.3% गिरकर 88.06 के स्तप पर आ गया। फेडरल रिजर्व की ओर से 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बावजूद चेयरमैन जेरोम पॉवेल की टिप्पणियों ने अमेरिकी डॉलर को मजबूत बनाए रखा। इससे भारत जैसे इमर्जिंग बाजारों की करेंसी पर दबाव देखने को मिली।
3. एक्सपायरी के चलते वोलैटिलिटी
गुरुवार को सेंसेक्स F&O कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी होती है। इसके चलते भी शेयर बाजार में आज तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जिसके चलके अस्थिरता बढ़ गई।
4. विदेशी निवेशकों की बिकवाली
विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली शेयर बाजार के लिए काफी समय से चिंता का विषय बनी हुई है। बुधवार को भी विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय बाजार से करीब 1,124.54 करोड़ रुपये निकाले, जिससे घरेलू निवेशकों का भरोसा डगमगाया।
एशियाई बाजारों में भी आज दिन के कारोबार के दौरान कमजोरी देखने को मिली। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.5% तक टूट गए। अमेरिकी बाजार भी बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे, जिसके चलते निवेशकों में सतर्कता बढ़ी।
टेक्निकल एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स के मुताबिक निफ्टी इंडेक्स फिलहाल 25,400–25,600 के दायरे में घूम सकता है। उन्होंने कहा कि इंडेक्स के लिए 25,280 पर तत्काल सपोर्ट मौजूद है। लेकिन अगर इंडेक्स इससे नीचे फिसलता है तो फिर यह 24,800 तक जा सकता है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।