मार्केट नए शिखर के लिए बना रहा बेस, अगले 2 हफ्ते में लगा सकता है नया हाई: गोल्डीलॉक्स के गौतम शाह
US फेड मिनट्स से पहले बाजार आज दायरे में दिख रहा है। निफ्टी 18250 पार कारोबार कर रहा है। निफ्टी बैंक में 200 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। मिडकैप में भी हल्की बढ़त है। मेटल, हेल्थकेयर, बैंक शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। फर्टिलाइजर, पेपर, रेलवे शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं, रियल्टी, तेल-गैस और कैपिटल गुड्स शेयरों में कमजोरी दिख रही है। ऐसे में आज Goldilocks Premium Research के गौतम शाह ने सीएनबीसी-आवाज़ के साथ बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए कहा कि अगले 2 हफ्ते में बाजार अपना नया हाई बना सकता है। उनका मानना है कि मिडकैप-स्मॉलकैप में फिलहाल अच्छा रिस्क-रिवॉर्ड नजर आ रहा है।
गौतम शाह को रियल्टी सेक्टर में दम नजर आ रहा है। DLF,ओबेरॉय और प्रेस्टीज एस्टेट उनकी इस सेक्टर में टॉप पिक हैं। गौतम शाह का कहना है कि DLF और ओबेरॉय रियल्टी निवेश के लिए बेहतर हैं। रियल्टी में आगे तेजी आ सकती है। रियल्टी सेक्टर में सपोर्ट अच्छे हैं। गौतम शाह के मुताबिक प्रेस्टीज एस्टेट में आगे 30-50 फीसदी तक की तेजी संभव है।
बैंकिंग सेक्टर पर बात करते हुए गौतम शाह ने कहा कि HDFC BANK में तेजी आनी शुरू हो गई है। बैंकिंग में आगे भी तेजी जारी रहेगी। निफ्टी बैंक से बाजार को मजबूती मिल रही है। लेकिन मौजूदा स्तरों पर छोटे सरकारी बैंकों से दूर रहें। बैंकों ने IT शेयरों को आउटपरफॉर्म किया है। जब तक बैंक निफ्टी सेफ है तब तक चिंता की जरूरत नहीं है। बैंकों में गौतम शाह को केनरा बैंक,BOI,PNB और BOB पसंद हैं।