Fusion Micro Finance IPO क्या करना चाहिए सब्सक्राइब?
एंजिल वन के पूर्वेश चौधरी ने कहा, “वित्त वर्ष 20 से वित्त वर्ष 22 के बीच टॉपलाइन में भले ही मजबूत ग्रोथ रही, लेकिन महामारी और एक्सपेंशन पर खर्च के चलते प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई है। आगे क्रेडिट साइकिल में सुधार और वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही के मजबूत नतीजों जैसी पॉजिटिव बातों को देखते हुए हमें वैल्यूएशन उचित लगती है।” उन्होंने इश्यू पर ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है और कहा कि इनवेस्टर्स मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिए इश्यू पर विचार कर सकते हैं।
Nirmal Bang ने इश्यू के लिए ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि फ्यूजन टिकाऊ आधार पर 4 फीसदी रिटर्न ऑन एसेट्स (ROA) और 20 फीसदी रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) दे सकती है। हालांकि, अनचाही घटनाओं को ध्यान में रखना होगा। निर्मल बंग के सीनियर एनालिस्ट जेहान भधा ने कहा, फ्यूजन की स्थिति काफी हद तक क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण जैसी बड़ी लिस्टेड माइक्रोफाइनेंस कंपनियों की तरह है।
‘सब्सक्राइब’ रेटिंग देने वाली स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट ने अच्छी बातों के साथ कुछ रिस्क्स का भी उल्लेख किया है। ब्रोकरेज ने कहा, “कंपनी की कैपिटल के डायवर्सिफाइड और मान्यता प्राप्त सोर्सेज तक पहुंच है। उसका अच्छा फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड है। हालांकि, मार्जिन में गिरावट दिख रही है। एनपीए में बढ़ोतरी भी एक चिंता है।”Religare Broking ने स्टॉक के लिए ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है।