कारोबार के अंत में सेंसेक्स 537.22 अंक यानी 0.94 फीसदी गिरकर 56,819.39 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 162.40 अंक यानी 0.94 फीसदी टूटकर 17,038.40 के स्तर पर बंद हुआ।
Closing Bell: महंगाई, ग्रोथ फेक्टर की चिंता से बाजार सहमा नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1% गिरावट के साथ बंद हुआ है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। कंज्यूमर ड्यूरेबल, बैंकिंग, IT शेयरों पर दबाव रहा। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.88 फीसदी टूटकर 24,413.80 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी की
Closing Bell: महंगाई, ग्रोथ फेक्टर की चिंता से बाजार सहमा नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1% गिरावट के साथ बंद हुआ है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। कंज्यूमर ड्यूरेबल, बैंकिंग, IT शेयरों पर दबाव रहा। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.88 फीसदी टूटकर 24,413.80 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 28,742.27 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 537.22 अंक यानी 0.94 फीसदी गिरकर 56,819.39 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 162.40 अंक यानी 0.94 फीसदी टूटकर 17,038.40 के स्तर पर बंद हुआ।
ग्लोबल संकेत बाजार के लिए भारी
ग्लोबल संकेत बाजार के लिए भारी नजर आ रहे हैं। SGX NIFTY 250 प्वाइंट से ज्यादा टूटकर 17000 के नीचे फिसला है। एशियाई बाजारों में भी लाली छाई । कल अमेरिकी बाजारों में भी कोहराम मचा। अमेरिकी बाजार कल 3% तक लुढ़के।
RIL का TA'ZIZ के साथ $200 Cr का करार
केमिकल प्रोजेक्ट के लिए रिलायंस की बड़ी डील हो रही है। UAE की कंपनी ताज़िज़ के साथ 200 करोड़ डॉलर में करार किया है। मुकेश अंबानी ने प्रोजेक्ट को भारत और UAE के मजबूत रिश्तों की मिसाल बताया है।
LIC के IPO का प्राइस बैंड `902-949
LIC के मेगा IPO का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये तय किया गया। पॉलिसी होल्डर्स को 60 रुपये तो रिटेल निवेशकों को इश्यू में 45 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में LIC IPO के बाकी डिटेल्स देगी।
80% बढ़ा बजाज फाइनेंस का मुनाफा
चौथी तिमाही में बजाज फाइनेंस ने अच्छे नतीजे पेश किए । मुनाफा 80% बढ़कर 2420 करोड़ रुपये पहुंचा है। ब्याज से होने वाली कमाई में 30% का उछाल देखने को मिला है। , AUM 29% बढ़कर करीब 2 लाख करोड़ पहुंचा है।
आज आएंगे HUL, BAJAJ AUTO के नतीजे
आज HUL के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे । रेवेन्यू में 6% तो मुनाफे में 1% की बढ़त संभव है। वॉल्यूम और मार्जिन पर दबाव मुमकिन है। वहीं BAJAJ AUTO के प्रॉफिट में 23% की गिरावट हो सकती है। मार्जिन में भी कमी हो सकती है।
AU बैंक के अच्छे नतीजे, बोनस का एलान
Q4 में AU बैंक के अच्छे नतीजे रहे है। बैंक का मुनाफा डबल हुआ। NII भी 43% उछला है. कंपनी के असेट क्वॉलिटी में सुधार दिखा । कंपनी ने एक पर एक बोनस शेयर का भी एलान किया है।