Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 27, 2022 / 3:43 PM IST

Closing Bell:सेंसेक्स 537 अंक टूटा, निफ्टी 17,100 के नीचे हुआ बंद, पावर, बैंक शेयर फिसले

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 537.22 अंक यानी 0.94 फीसदी गिरकर 56,819.39 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 162.40 अंक यानी 0.94 फीसदी टूटकर 17,038.40 के स्तर पर बंद हुआ।

Closing Bell: महंगाई, ग्रोथ फेक्टर की चिंता से बाजार सहमा नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1% गिरावट के साथ बंद हुआ है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। कंज्यूमर ड्यूरेबल, बैंकिंग, IT शेयरों पर दबाव रहा। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.88 फीसदी टूटकर 24,413.80 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी की

Stock Market Live
Stock Market Live
APRIL 27, 2022 / 3:40 PM IST
Closing Bell: महंगाई, ग्रोथ फेक्टर की चिंता से बाजार सहमा नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1% गिरावट के साथ बंद हुआ है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। कंज्यूमर ड्यूरेबल, बैंकिंग, IT शेयरों पर दबाव रहा। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.88 फीसदी टूटकर 24,413.80 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 28,742.27 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 537.22 अंक यानी 0.94 फीसदी गिरकर 56,819.39 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 162.40 अंक यानी 0.94 फीसदी टूटकर 17,038.40 के स्तर पर बंद हुआ।
    APRIL 27, 2022 / 3:16 PM IST

    KPR MILL Q4। चौथी तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 186 करोड़ रुपये से बढ़कर 220 करोड़ रुपये पर रहा है। जबकि कंसो आय 1128 करोड़ रुपये से बढ़कर 1461 करोड़ रुपये पर रही है।

      APRIL 27, 2022 / 2:51 PM IST

      HDFC Life पर जानिए क्या है दिग्गज एक्सपर्ट्स की राय

      MACQUARIE ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस पर अपनी outperform रेटिंग की राय को बरकरार रखा है । ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक के लिए 850 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि Q4 में कंपनी के नतीजे मजबूत रहे है। FY22 में VNB ग्रोथ 22% रहना यह अपने में शानदार प्रदर्शन है। आगे हमें कंपनी के Individual Protection कारोबार में डबल डिजिट ग्रोथ का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। मॉर्गन स्टेनली ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस पर overweight रेटिंग देते हुए इसके लिए 675 रुपये का टारगेट दिया है।

      CLSA ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस पर buy रेटिंग दी है लेकिन टारगेट प्राइस में कटौती की है। सीएलएसए ने इस स्टॉक के लिए 700 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Q4 में वैल्यू न्यू बिजनेस का प्रदर्शन बेहतर रहा है। VNB मार्जिन आगे भी बेहतर रहने की उम्मीद है। हालांकि ऊंचे बेस की वजह से APE ग्रोथ में चुनौतियां रही है। लेकिन ROEV ग्रोथ 18-19% रहने का अनुमान है।

        APRIL 27, 2022 / 2:34 PM IST

        इश्यू साइज घटने के बावजूद LIC का इश्यू देश का सबसे बड़ा IPO होगा, ये हैं India के टॉप आईपीओ

        LIC के आईपीओ की तस्वीर साफ हो गई है। देश की सबसे बड़ी कंपनी 4 मई यानी बुधवार को अपना आईपीओ लॉन्च करेगी। यह इश्यू 9 मई को बंद हो जाएगा। खास बात यह है कि इश्यू साइज घटने के बावजूद यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। एलआईसी ने बुधवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस आईपीओ के बारे में अहम बातें बताईं। इससे पहले पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था। यह आईपीओ पिछले साल नवंबर में आया था। इससे पहले कोल इंडिया ने 15,199 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च किया था। यह आईपीओ नवंबर 2010 में आाया था। इससे पहले रिलाय पावर ने फरवरी 2008 में आईपीओ से 11,563 करोड़ रुपये जुटाए थे। जेनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन का आईपीओ 11,176 करोड़ रुपये का था। यह अक्टूबर 2017 में आया था।

          APRIL 27, 2022 / 2:13 PM IST

          HINDUSTAN AERONAUTICS। HAL ने LCA Mk1 की टेस्टिंग शुरू की है। बंगलुरु में ग्राउंड टेस्टिंग शुरू की है। LCA Mk1 की MAFT टेस्टिंग शुरू की है।

            APRIL 27, 2022 / 1:55 PM IST
            Share Market Live Update: बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी निचले से 110 प्वाइंट सुधरा है। सेंसेक्स निचले स्तर से 350 प्वाइंट सुधरा है। वहीं निफ्टी बैंक निचले स्तर से 240 प्वाइंट सुधरा है।
              APRIL 27, 2022 / 1:40 PM IST

              एल्युमीनियम में गिरावट

              एल्युमीनियम का भाव 3 महीने के नीचे आया है। LME पर दाम 3100 डॉलर के नीचे फिसला है। मार्च 2022 में एल्युमीनियम का भाव रिकॉर्ड 3966 डॉलर तक पहुंचा था। डॉलर में मजबूती ने कीमतों पर दबाव बनाया है। दूसरी तरफ चीन में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। चीन में मांग घटने से दाम गिरे है।

                APRIL 27, 2022 / 1:27 PM IST

                LIC IPO: इश्यू का एंकर बुक 2 मई को खुलेगा, सरकार ने प्राइस बैंड 902-949 रुपए तय किया

                जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India) के इश्यू का प्राइस बैंड 902-949 रुपए तय किया गया है। कंपनी का एंकर बुक 2 मई को खुल रहा है। सूत्रों ने बताया कि एंकर बुक के लिए एक दिन ज्यादा दिया जा रहा है। आमतौर पर एंकर बुक किसी इश्यू का सब्सक्रिप्शन खुलने से एक दिन पहले लॉन्च होता है। लेकिन LIC के लिए एंकर बुक दो दिन -2 मई और 3 मई- खुला है। इसी तरह कंपनी का इश्यू भी तीन दिन के लिए नहीं बल्कि 4 दिन के लिए खुला है।

                LIC शेयरों के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 5630 करोड़ रुपए जुटाएगी। ऑफर फॉर सेल में कंपनी 22.13 करोड़ शेयर ऑफर कर रही है। कंपनी ने 5.92 करोड़ शेयर एंकर इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा है। कर्मचारियों के लिए 15.8 लाख शेयर रिजर्व रखा गया है। वहीं पॉलिसीहोल्डर्स के लिए 2.21 करोड़ शेयर अलग रखा गया है। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 9.83 करोड़ शेयर आरक्षित हैं।

                  APRIL 27, 2022 / 1:07 PM IST

                  Share Market Live Update: बाजार में गिरावट बढ़ी है । बाजार दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है जबकि निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में बिकवाली हावी है। वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

                    APRIL 27, 2022 / 12:57 PM IST

                    सोने-चांदी ने खोई चमक

                    आया सोने-चांदी का भाव 1 महीने के नीचे आया है। COMEX पर सोना 1900 डॉलर के नीचे आया है। वहीं COMEX पर चांदी 23.51 डॉलर तक लुढ़की है। 2 हफ्तों में करीब सोना 4% और चांगी 8.50% से ज्यादा टूटी है। एमसीएक्स पर सोना 51500 के नीचे आया है जबकि MCX पर चांदी का भाव 65000 के नीचे आया है।

                    क्यों खोई चमक?

                    सोने -चांदी में गिरावट की वजह पर नजर डालें तो डॉलर में रिकॉर्ड तेजी से कीमतों में दबाव बना है।
                    डॉलर इंडेक्स मार्च 2020 के भी भाव के पार निकला है। चीन में कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था पर बुरा असर देखने को मिल रहा है। FED के सख्त रुख से भी कीमतों में दबाव जारी है। वहीं मई में अमेरिका में दरें 0.50% बढ़ सकती हैं। महंगाई बढ़ने से भी कीमतों पर दबाव जारी है।

                      APRIL 27, 2022 / 12:43 PM IST

                      एक्सपर्ट्स से जानिए Reliance के शेयरों में अब क्या करें

                      Profitmart securities के अविनाश गोरक्षकर के मुताबिक सिंगापुर जीआरएम का रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बढ़ गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर मूल्य रैली और इसका मार्केट कैप 19 लाख करोड़ तक पहुंचने का यही प्रमुख कारण है। उन्होंने कहा कि सिंगापुर जीआरएम में हर एक अमेरिकी डॉलर की वृद्धि के बाद, रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमाई लगभग 4 रुपये बढ़ जाती है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद, सिंगापुर जीआरएम लगभग 7 से 8 डॉलर तक बढ़ गया है। इसके चलते रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स के चौथी तिमाही के नतीजे मजबूत आने की उम्मीद है।

                      अविनाश गोरक्षकर के विचारों से सहमति जताते हुए Swastika Investmart Ltd संतोष मीणा ने कहा, "रिलायंस इंडस्ट्रीज सभी सेगमेंट अच्छा कारोबार कर रही है। इसका पेट्रोकेमिकल कारोबार तेल और गैस की कीमतों में उछाल के चलते शानदार तेजी दिखा रहा है। जबकि सिंगापुर जीआरएम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। रिलायंस के दूरसंचार कारोबार पर भू-राजनीतिक तनाव और मुद्रास्फीति का असर नहीं हुआ है। कंपनी अपने रिटेल कारोबार के लिए सिनर्जीस की तलाश कर रहा है। यह renewable energy के कारोबार में लगातार विस्तार कर रहा है। इससे कंपनी के लिए अधिक मौके बन रहे हैं।"

                      उन्होंने आगे कहा “तकनीकी रूप से रिलायंस के शेयर ने 2250 के स्तर पर एक मजबूत आधार बनाया है, फिर इसमें एक स्मार्ट रैली देखी गई है। ऊपर की तरफ इसमें 3000 रुपये के स्तर की ओर बढ़ने की क्षमता है। वहीं नीचे की तरफ फिसलने पर स्टॉक में 2500 रुपये के स्तर पर तत्काल और मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है।"

                        APRIL 27, 2022 / 12:26 PM IST

                        Reliance के शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 19 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी

                        रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गये। कंपनी के शेयरों ने कमजोर ब्रॉडर मार्केट को पीछे छोड़ दिया। आज शुरुआती कारोबार में Reliance का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई के स्तर को छू गया। RIL के शेयर 1% बढ़कर 2,802 के स्तर पर पहुंच गए। इस बढ़त की वजह से कंपनी की मार्केट कैप में भी जोरदार इजाफा देखने को मिला। कंपनी की मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई।

                          APRIL 27, 2022 / 12:09 PM IST

                          JSW Energy, Cholamandalam Investment, Apollo Tyres में क्या करें, खरीदें, बेचें या रहें बने। आइए जानते है इन शेयरों पर Angel Broking के रुचित जैन की क्या राय है

                          JSW Energy- रुचित जैन ने इस स्टॉक में 346 रुपये के स्तर पर 315 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। रुचित जैन का कहना है कि नियर टर्म में यह स्टॉक 395 रुपये का टारगेट दिखा सकता है।

                          Cholamandalam Investment- रुचित जैन का कहना है कि इस स्टॉक ने हायर टॉप हायर बॉटम स्ट्रक्चर बनाया है जो इसमें मौजूदा स्तर से अपट्रेड के संकेत दे रहा है। जिन निवेशकों के पास यह स्टॉक है वह इसमें 720 रुपये के नीचे के स्टॉपलॉस के साथ बने रहें। इसमें 820 रुपये का लक्ष्य आसानी से देखने को मिल सकता है।

                          Apollo Tyres- डेली चार्ट पर इस स्टॉक ने हायर टॉप हायर बॉटम स्ट्रक्चर बनाया है। इस स्टॉक में प्राइस अपमूव के साथ-साथ पिछले कुछ दिनों से अच्छा वॉल्यूम भी दिख रहा है जो इसमें तेजी का संकेत दिखा रहा है। रुचित जैन का कहना है कि जिन निवेशकों के पास यह शेयर है वह इसमें 191 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बने रहें। वहीं नए निवेशक इस स्टॉक में 208 रुपये के फ्रेश खरीदारी कर सकते है। शॉर्ट टर्म में यह शेयर 220 रुपये का लक्ष्य छु सकता है।

                          NLC India- रुचित जैन का कहना है कि इस स्टॉक में 77 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 98 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी।

                          Adani Ports- रुचित जैन का कहना है कि इस स्टॉक में 865 रुपये के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट बना हुआ है। जो कि स्टॉपलॉस का काम करेगा। इस शेयर में 933 और 968 रुपये के टारगेट हासिल हो सकते है।

                            APRIL 27, 2022 / 11:39 AM IST

                            आज खुला इश्यू, जानिए लॉन्ग टर्म निवेश के लिए कैसा है ये IPO

                            Rainbow Children's Medicare IPO: रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर का आईपीओ आज यानी 27 अप्रैल को खुला और 29 अप्रैल को बंद हो रहा है। कंपनी 1595 करोड़ रुपए का इश्यू लेकर आ रही है। कंपनी अपने IPO के तहत 280 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर शेयर लाएगी। इसके अलावा 2.4 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) में बेचे जाएंगे।

                            कंपनी के इश्यू पर कुछ एनालिस्ट भरोसा जता रहे हैं। उनका मानना है कि कंपनी के मल्टी हॉस्पिटैलिटी चेन के भरोसेमंद बिजनेस को देखते हुए इसमें निवेश किया जा सकता है। स्वास्तिका इनवेस्टमेंट के रिसर्च हेड ने कहा, "इस मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल चेन का कारोबार मजबूत है। पीडियाट्रिक, ऑबस्ट्रिक्स और गाइनोकोलॉजी के लिए यह अस्पताल स्पेशलिस्ट है। कंपनी वित्तीय अनुशासन में रहती है और कम लागत में ग्रोथ पर फोकस करती है। कंपनी अपने कारोबार का विस्तार नए अस्पताल बनाकर और कुछ अस्पतालों का अधिग्रहण करके कर रही है।"

                              APRIL 27, 2022 / 11:21 AM IST

                              Yes Bank के एक एकशन से इस कंपनी के शेयर 20% टूटे

                              सेल रुप की कंपनी Zee Learn के खिलाफ Yes Bank के सख एकशन की वजह से कंपनी के शेयरों में बड गिरावट आईमंगलवार को Zee Learn के शेयर 19.35% गिरकर 11.25 रुपए पर बंद हुएकंपनी का मारकेट कैप गिरकर 367.51 करोडरुपए पर गई है। Zee Learn ने Yes Bank का बकाया नहीं चुकाया हैइसकी वजह से Yes Bank ने Zee Learn को दिवालिया घोषित करने की रकरिया शुरू करने के लिए आवेदन दिया गया है

                                APRIL 27, 2022 / 10:54 AM IST

                                आज के इंट्राडे कॉल्स, जिनमें हो सकती है दमदार कमाई

                                Choice Broking के समीत चव्हाण की इंट्राडे पिक्स

                                City Union Bank or CUB:वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 148 रुपये, स्टॉपलॉस 135 रुपये

                                BHEL: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 56- 58 रुपये, स्टॉपलॉस 51 रुपये

                                IIFL Securitie के अनुज गुप्ता की इंट्राडे पिक्स

                                JSW Steel: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 760 रुपये, स्टॉपलॉस 690 रुपये

                                Adani Power: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 310 रुपये, स्टॉपलॉस 268 रुपये

                                Anand Rathi के मेहूल कोठारी की इंट्राडे पिक्स

                                EID Parry:537-543 रुपये के स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 570 रुपये, स्टॉपलॉस 520 रुपये

                                ITC: 259 रुपये के स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 275 रुपये, स्टॉपलॉस 250 रुपये

                                Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की इंट्राडे पिक्स

                                Biocon: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 432 रुपये, स्टॉपलॉस 400 रुपये

                                Titan Company:वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 2620 रुपये, स्टॉपलॉस 2515 रुपये

                                  APRIL 27, 2022 / 10:42 AM IST

                                  Cryptocurrency Prices Today April 27: आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार करता नजर आया। 27 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में क्रिप्टो बाजार की शुरुआत ही लाल रंग से हुई। इसके कारण वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप पिछले दिन की तुलना में 5.64 प्रतिशत गिरकर 1.76 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया। दूसरी ओर बीते पिछले 24 घंटों में कुल क्रिप्टो बाजार की मात्रा 3.16 प्रतिशत घटकर 94.95 बिलियन डॉलर पर आ गई। DeFi का कुल कारोबार 11.41 अरब डॉलर रहा, जो 24 घंटे के कुल क्रिप्टोकरेंसी बाजार का 12.01 प्रतिशत है। बिटकॉइन की कीमत फिलहाल 31.15 लाख रुपये है, इसकी मार्केट हिस्सेदारी करीब 41.22 फीसदी रही। CoinMarketCap के आंकड़ों के अनुसार आज बिटकॉइन की कीमतों में 0.03 प्रतिशत की कमी है।

                                    APRIL 27, 2022 / 10:36 AM IST

                                    Share Market Live Update: ग्लोबल बिकवाली का शिकार भारतीय बाजार हुआ है। सेंसेक्स 400 प्वाइंट से ज्यादा टूटा है और निफ्टी 17100 के नीचे फिसला है। मेटल, IT, FMCG शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। इस बीच रिलायंस ने एक और MILESTONE छुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ के पार निकला है और शेयर लाइफ टाइम पर शेयर पहुंचा है।

                                      APRIL 27, 2022 / 10:12 AM IST

                                      Bajaj Finance। ब्रोकरेज फर्म CLSA ने BAJAJ FINANCE पर 'sell' की रेटिंग दी है और इस स्टॉक का लक्ष्य घटाकर 6,000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मुनाफा और आय अनुमान से कम रहा है। हालांकि कोर AUM ग्रोथ अनुमान के मुताबिक रही है।ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने इस स्टॉक पर buy रेटिंग दी है और इसका लक्ष्य 9,097 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी के पास अपने मजबूत क्रॉस-सेल फ्रैंचाइज़ी और मजबूत जोखिम प्रबंधन वाले नए क्रेडिट साइकिल में हाई क्रेडिट ग्रोथ हासिल करने की क्षमता है। जो कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसी तरह एक दूसरे ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने इस स्टॉक पर अपनी Buy की कॉल को बरकरार रखा है और इसके लिए 8,350 रुपये का टारगेट दिया है।

                                        APRIL 27, 2022 / 9:46 AM IST

                                        Results today: आज यानी 27 अप्रैल 2022 को Hindustan Unilever, Bajaj Auto, HDFC Asset Management Company, Hatsun Agro Product, Indian Energy Exchange, 5paisa Capital, Indian Hotels Company, Persistent Systems, Syngene International, Trent, Mahindra Lifespace Developers, Chennai Petroleum Corporation, KPR Mill, MPL Plastics, Shree Digvijay Cement, Supreme Petrochem, and Swaraj Engines आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

                                          APRIL 27, 2022 / 9:36 AM IST

                                          Robinhood 9% कर्मचारियों की करेगी छंटनी, ब्लॉग के जरिये CEO ने किया ऐलान, गिरा शेयर

                                          रिटेल ब्रोकरेज फर्म रॉबिनहुड अपने स्टाफ की छंटनी करने जा रही है। कंपनी ने कहा कि बीते साल बड़े स्तर पर एक्सपेंशन के बाद अब “डुप्लीकेट रोल्स और कामकाज” को देखते यह कदम उठाया जा रहा है। सीईओ व्लाड टेनेव (CEO Vlad Tenev) ने मंगलवार की दोपहर एक ब्लॉग पोस्ट में यह ऐलान किया। इसके बाद कंपनी की शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के इस फैसले से नौ फीसदी फुलटाइम कर्मचारी प्रभावित होंगे। 31 दिसंबर तक रॉबिनहुड के कर्मचारियों की संख्या 3,800 थी। कंपनी ने निकाले जाने वाले कर्मचारियों की वास्तविक संख्या बताने से इनकार कर दिया है।

                                          रॉबिनहुड के गुरुवार को अपने पहली तिमाही के नतीजे जारी करने का अनुमान है। ब्लॉग पोस्ट में इन फाइनेंशियल रिजल्ट्स का उल्लेख किए बिना कहा गया कि कंपनी के पास अपनी बैलेंसशीट में छह अरब डॉलर का कैश मौजूद है।

                                          कंपनी ने दिसंबर के अंत में अपनी बैलेंसशीट में 6.25 अरब डॉलर का कैश या कैश इक्विवैलेंट प्रदर्शित किया था। टेनेव ने कहा कि आगे कंपनी अपने कर्मचारियों के ग्रोथ प्लांस की समीक्षा करेगी और साथ ही ऑटोमेशन और परिचालन दक्षता के लिए आंतरिक अवसरों को प्राथमिकता देना जारी रखेगी।

                                            APRIL 27, 2022 / 9:26 AM IST

                                            Petrol Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने आज बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। अप्रैल महीने में यह लगातार 21वीं बार है, जब तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में आम आदमी को पेट्रोल-डीजल पर महंगाई की मार से परेशान लोगों को थोड़ा राहत मिली है। हालांकि पेट्रोल के भाव 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर हैं। अगर पेट्रोल की बात करें तो 22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल 10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

                                            6 अप्रैल के पहले पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई थी। पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। स्थानीय टैक्स और राज्य सरकारों के वैट की वजह से सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं।

                                              APRIL 27, 2022 / 9:20 AM IST

                                              Market Opens: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है सुबह 09:16 बजे के आसपास सेंसेक्स 430.11अंक यानी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 56926.50 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 116.10 अंक यानी 0.67 फीसदी टूटकर 17084.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                APRIL 27, 2022 / 9:07 AM IST

                                                Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। सुबह 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 279 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 57077.61 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 117.40 अंक यानी 0.68 फीसदी टूटकर 17083.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                  APRIL 27, 2022 / 8:59 AM IST

                                                  कच्चे तेल के बढ़े दाम

                                                  ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में इजाफा बना हुआ है। 102 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर दाम पहुंच गए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दामों पर नजर डालें तो नायमैक्स क्रूड 102.86 डॉलर प्रति बैरल पर है और इसमें 1.16 डॉलर की बढ़त बनी हुई है। वहीं ब्रेंट क्रूड के दाम 106.33 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं। ब्रेंट क्रूड में 1.34 डॉलर प्रति बैरल की मजबूती देखी जा रही है।

                                                    APRIL 27, 2022 / 8:50 AM IST

                                                    तेल की ऊंची कीमतों से बढ़ी महंगाई, भारत को मौद्रिक नीति में सख्ती करने की जरूरत : IMF

                                                    इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन युद्ध (Ukrainian war) के चलते तेल की कीमतें बढ़ने से भारत में महंगाई बढ़ गई है। इससे निबटने के लिए मौद्रिक सख्ती और ग्रोथ की संभावनाओं में सुधार के उद्देश्य से स्ट्रक्चरल कमजोरी को दूर करने के लिए उपाय किए जाने की जरूरत है। हाल में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भी कहा था कि महंगाई से निबटने के लिए केंद्रीय बैंक को रेपो रेट में बढ़ोतरी करनी होगी।

                                                    IMF के एशिया एंड पेसिफिक डिपार्टमेंट की एक्टिंग डायरेक्टर ऐने मैरी गल्ड वोल्फ ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक, 2022-23 में भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ 8.2 फीसदी रहने का अनुमान है। यह ग्रोथ पिछले अनुमान से 0.8 फीसदी कम है।

                                                    एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, “भले ही यह अभी भी मजबूत स्थिति में है, लेकिन यह बड़ी गिरावट है। हम दुनिया भर में महंगाई को काबू करने से जुड़ी पॉलिसीमेकर्स की मुश्किलों को देख रहे हैं, जो पहले से बढ़नी शुरू हो गई है।”

                                                      APRIL 27, 2022 / 8:36 AM IST

                                                      आज आएंगे HUL, BAJAJ AUTO के नतीजे

                                                      आज HUL के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे । रेवेन्यू में 6% तो मुनाफे में 1% की बढ़त संभव है। वॉल्यूम और मार्जिन पर दबाव मुमकिन है। वहीं BAJAJ AUTO के प्रॉफिट में 23% की गिरावट हो सकती है। मार्जिन में भी कमी हो सकती है।

                                                        APRIL 27, 2022 / 8:30 AM IST

                                                        LIC के IPO का प्राइस बैंड `902-949

                                                        LIC के मेगा IPO का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये तय किया गया। पॉलिसी होल्डर्स को 60 रुपये तो रिटेल निवेशकों को इश्यू में 45 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में LIC IPO के बाकी डिटेल्स देगी।

                                                          APRIL 27, 2022 / 8:27 AM IST

                                                          AU बैंक के अच्छे नतीजे, बोनस का एलान

                                                          Q4 में AU बैंक के अच्छे नतीजे रहे है। बैंक का मुनाफा डबल हुआ। NII भी 43% उछला है. कंपनी के असेट क्वॉलिटी में सुधार दिखा । कंपनी ने एक पर एक बोनस शेयर का भी एलान किया है।

                                                            APRIL 27, 2022 / 8:26 AM IST

                                                            कल कैसी रही बाजार की चाल

                                                            बाजार में कल मुनाफे वाला मंगलवार है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी रही । मिड और स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी खूब हुई। वहीं बाजार में जोश रिलायंस ने भी भरा। रिलायंस अपने ऑल टाइम हाई के करीब बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 776.72 अंक यानी 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 57,356.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 246.85 अंक यानी 1.46 फीसदी की मजबूती के साथ 17,200.80 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                              APRIL 27, 2022 / 8:25 AM IST

                                                              RIL का TA'ZIZ के साथ $200 Cr का करार

                                                              केमिकल प्रोजेक्ट के लिए रिलायंस की बड़ी डील हो रही है। UAE की कंपनी ताज़िज़ के साथ 200 करोड़ डॉलर में करार किया है। मुकेश अंबानी ने प्रोजेक्ट को भारत और UAE के मजबूत रिश्तों की मिसाल बताया है।

                                                                APRIL 27, 2022 / 8:24 AM IST

                                                                ग्लोबल संकेत बाजार के लिए भारी

                                                                ग्लोबल संकेत बाजार के लिए भारी नजर आ रहे हैं। SGX NIFTY 250 प्वाइंट से ज्यादा टूटकर 17000 के नीचे फिसला है। एशियाई बाजारों में भी लाली छाई । कल अमेरिकी बाजारों में भी कोहराम मचा। अमेरिकी बाजार कल 3% तक लुढ़के।

                                                                  APRIL 27, 2022 / 8:23 AM IST

                                                                  Share Market Live Update: सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।