Share Market Outlook: भारतीय इक्विटी इंडेक्स 11 अगस्त को मजबूत रुख के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 24,600 के करीब पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 746.29 अंक या 0.93 फीसदी बढ़कर 80,604.08 पर और निफ्टी 221.75 अंक या 0.91 फीसदी बढ़कर 24,585.05 पर बंद हुआ। आज लगभग 2136 शेयरों में तेजी रही। 1867 शेयरों में गिरावट देखने को मिली और 161 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ
