Share Markets: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 400 अंक उछला, जानें क्या है बड़े कारण

Share Markets: भारतीय शेयर बाजारों में आज 9 जून को लगातार चौथे दिन भी तेजी जारी रही। ग्लोबल बाजारों से मजबूत संकेत और बैकिंग सिस्टम्स में नकदी बढ़ने की उम्मीद से शेयर बाजारों में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी ने दोपहर के कारोबार में अच्छी बढ़त दिखाई। इस तेजी की अगुआई बैकिंग और फाइनेंशियल शेयरों ने की

अपडेटेड Jun 09, 2025 पर 2:44 PM
Story continues below Advertisement
Stock Markets: मार्केट एनालिस्ट बताया कि शेयर बाजार में हालिया तेजी के पीछे सबसे मुख्य RBI के ऐलान हैं

Share Markets: भारतीय शेयर बाजारों में आज 9 जून को लगातार चौथे दिन भी तेजी जारी रही। ग्लोबल बाजारों से मजबूत संकेत और बैकिंग सिस्टम्स में नकदी बढ़ने की उम्मीद से शेयर बाजारों में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी ने दोपहर के कारोबार में अच्छी बढ़त दिखाई। इस तेजी की अगुआई बैकिंग और फाइनेंशियल शेयरों ने की।

दोपहर 12 बजे के करीब सेंसेक्स 342.33 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 82,531.32 के स्तर पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी 113.60 अंक या 0.45 फीसदी उछलकर 25,116.65 पर ट्रेड कर रहा था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 400 अंकों से अधिक उछलकर 82,669 के स्तर पर पहुंच गया था। कुल 2,514 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1,074 शेयरों में गिरावट आई और 137 शेयर बिना बदलाव के रहे।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में सबसे अधिक उछाल देखने को मिली। इसमें एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। यह तेजी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हालिया नीतिगत फैसलों के बाद देखने को मिली, जिसमें रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट और कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) में 100 बेसिस पॉइंट की कटौती शामिल है।


हालांकि रियल एस्टेट सेक्टर के प्रदर्शन को मापने वाले निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में आज मुनाफा वसूली देखने को मिली, जिसके चलत यह दबाव में दिखा। हालांकि एक दिन पहले शुक्रवार को इसमें जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी।

RBI के फैसले ने शेयर बाजार में भरा जोश

मार्केट एनालिस्ट अंबरिश बालिगा ने बताया कि शेयर बाजार में शुक्रवार और आज सोमवार की तेजी के पीछे सबसे मुख्य RBI के ऐलान है। RBI ने रेपो रेट और कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में बाजार की उम्मीदों से कहीं अधिक कटौती का ऐलान किया है, जिसके चलते निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ है।

बालिगा ने बताया कि बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर में तेजी से साफ है कि ब्याज दरों से जुड़े सेक्टर को इस फैसले से काफी राहत मिला है। बालिगा के मुताबिक, निफ्टी अब 23,800–24,000 के निचले दायरे और 25,200 के ऊपरी दायरे में कारोबार कर रहा है। उन्होंने कहा, "अगर शेयर बाजार इस दायरे से ऊपर निकलता है तो लिक्विडिटी के दम पर और तेजी देखने को मिल सकती है।"

हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि कॉरपोरेट नतीजे मिले-जुले रहे हैं और निफ्टी का 25,000 के स्तर पर पहुंचना पूरी तरह से फंडामेंटल वजहों से नहीं बल्कि लिक्विडिटी और सेंटीमेंटल कारण से है।

वहीं एंजल वन के रिसर्च हेड समीत चव्हाण ने भी बाजार के टेक्निकल संकेतों को मजबूत बताया और निवेशकों को 'डिप्स पर खरीदें' की सलाह दी। उन्होंने कहा, "Nifty50 फिलहाल 25,300 के स्तर की ओर बढ़ रहा है, जो 78.60 फीसदी फिबोनाकी रिट्रेसमेंट लेवल है। अगर यह स्तर पार होता है तो और तेजी संभव है।" वहीं नीचे की ओर 24,800–24,750 का दायरा अहम सपोर्ट जोन रहेगा, जो बाजार में किसी भी शॉर्ट-टर्म गिरावट को थाम सकता है।

यह भी पढ़ें- हुंडई मोटर के शेयरों में 11 हफ्ते की सबसे बड़ी तेजी, नए ऑलटाइम पर पहुंचा भाव, जानें कारण

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।