Credit Cards

Share Market Today: सेंसेक्स 511 अंक लुढ़का, फिर भी ₹8000 करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति, इन शेयरों ने दिखाया दम

Share Market Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी आज 23 जून को लाल निशान में बंद हुए। हालांकि स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों की मजबूत खरीदारी के चलते निवेशकों की कुल संपत्ति में करीब ₹7000 करोड़ की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 511.38 अंक या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 81,896.79 के स्तर पर बंद हुआ

अपडेटेड Jun 23, 2025 पर 4:14 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Today: BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 447.78 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी आज 23 जून को लाल निशान में बंद हुए। हालांकि स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों की मजबूत खरीदारी के चलते निवेशकों की कुल संपत्ति में करीब ₹8000 करोड़ की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 511.38 अंक या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 81,896.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 140.50 अंक या 0.56 फीसदी फिसलकर 24,971.90 के स्तर पर बंद हुआ।

मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के कारण शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी, लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में बिकवाली का दबाव कुछ कम हुआ। इंडिया VIX 5 फीसदी तक चढ़ा, लेकिन बाद में गिरकर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 14.09 के स्तर पर आ गया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने बाजार की गिरावट के बावजूद बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी की तेजी रही।

आईटी शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव रहा। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.4 फीसदी टूट गया। वहीं मीडिया शेयरों में शानदार तेजी रही। निफ्टी मीडिया इंडेक्स 4 फीसदी उछला, जिसकी अगुवाई जी एंटरटेनमेंट ने की। डिफेंस शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ा। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स और जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 7 फीसदी तक की तेजी रही।


निवेशकों ने ₹8,000 करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 23 जून को बढ़कर 447.78 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 20 जून को 447.70 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 8,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 8,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 9 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें ट्रेंट (Trent) के शेयरों में 3.61 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve) के शेयर 0.58 फीसदी से लेकर 3.15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के बाकी 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी इंफोसिस (Infosys) का शेयर 2.29 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं लार्सन एंड टुब्रो (L&T), एचसीएल टेक (HCL Tech), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयरों में 1.29 फीसदी से लेकर 2.11% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex244f

2,199 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,240 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,862 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,198 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 180 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 103 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 85 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex244

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- Defence Stocks: ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद डिफेंस शेयरों में लगी आग; आइडिया फोर्ज, पारस डिफेंस 10% तक उछले

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।