Share Market Today: आईटी शेयरों में बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी आज 19 मई को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स करीब 271 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी लुढ़ककर 25,000 के नीचे बंद हुआ। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज भी तेजी जारी रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। इसके चलते बीएसई के मार्केट कैप में आज करीब 74,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। आज के कारोबार के दौरान रियल्टी शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी ऑटो इंडेक्स लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। फार्मा इंडेक्स में भी आधा फीसदी की तेजी रही। हालांकि दूसरी ओर आईटी के अलावा ऑयल एंड गैस और एनर्जी शेयरों में गिरावट देखने को मिली।


