Share Market: शेयर बाजार में लौटी गिरावट, सेंसेक्स 398 अंक टूटा, निवेशकों के ₹2.26 लाख करोड़ डूबे

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 11 सितंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 398 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 24,900 के पास आ गया। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में करीब सवा 2 लाख करोड़ रुपये कम हो गई

अपडेटेड Sep 11, 2024 पर 6:53 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 461.23 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 11 सितंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 398 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 24,900 के पास आ गया। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में करीब सवा 2 लाख करोड़ रुपये कम हो गई। अमेरिका में आज देर शाम महंगाई से जुड़े आंकड़े आने वाले हैं। निवेशकों इससे पहले बाजार में कोई बड़ी पोजिशन लेने से बचते हुए दिखे। निफ्टी FMCG को छोड़ दें, तो बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी गिरावट रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों 0.5 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 398.13 अंक या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 81,523.16 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 122.65 अंक या 0.49 फीसदी लुढ़ककर 24,918.45 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹2.26 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 11 सितंबर को घटकर 461.23 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 10 सितंबर को 463.49 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.26 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.26 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।


सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयर आज हरे निशान में हुए। इसमें एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में 2.18 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), सन फार्मा (Sun Pharma), हिंदु्स्तान यूनिलीवर (HUL) और एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयर 0.39 फीसदी से लेकर 1.57 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 20 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर 5.74 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एनटीपीसी (NTPC), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) और लर्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में 1.51 फीसदी से 1.83% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex55

2,345 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,070 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,619 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,345 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 106 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 303 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 35 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex55f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

जानें कल 12 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने बताया कि निफ्टी इंडेक्स को आज एक बार फिर 25,100 के लेवल पर रेजिस्टेंस मिला और वहां से यह पलट गया। डेली चार्ट पर इसने स्मॉल बेयरिश कैंडल बनाया है। वहीं इंट्राडे चार्ट पर इसने लोअर टाप स्ट्रक्चर बनाया है, जो अस्थायी कमजोरी का संकेत देता है। चौहान ने कहा, "हमारा मानना ​​है कि, फिलहाल बाजार का स्ट्रक्चर कमजोर है, लेकिन अगर यह 20 दिनों के SMA (सिंपल मूविंग एवरेज) या 24900 से नीचे जाता है, तो फिर से नए सिरे से बिकवाली देखने को मिल सकती है। इसके नीचे, यह 24775- 24725 तक फिसल सकता है। दूसरी तरफ, 25000 के पार बुल्स की वापसी देखने को मिल सकती है। इसके ऊपर, यह 25100-25150 तक वापस उछल सकता है।"

यह भी पढ़ें- Infibeam Avenues Shares: इंफीबीम के शेयरों में 8% की भारी गिरावट, स्पिन-ऑफ के चलते मची हलचल, जानें पूरी डिटेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।