HMPV Virus Impact on Market: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा लुढ़का जबकि निफ्टी में 300 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट नजर आई। आज की गिरावट के अहम कारण बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज की गिरावट का कारण कुछ हद तक HMPV वायरस का पहला केस बंगलुरू में मिलना भी है। हालांकि ये वायरस भारत के लिए नया नहीं है। इसके मामले पहले भी सर्दियों के सीजन में ऐसे मामले देखने को मिलते थे लेकिन इस बार इसका चाइना कनेक्शन होने से बाजार में चिंता दिख रही है। निवेशक और ट्रेडर्स के लिए कोरोना की यादें अभी गई नहीं है लिहाजा दूध का जला मट्ठा भी फूंक कर पीता है इस लिहाज से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।
बाजार में आज की गिरावट का दूसरा अहम कारण बताते हुए अनुज ने कहा कि बैंकों के तीसरी तिमाही के अपडेट कमजोर नजर आये हैं। ये भी एक कारण है कि बाजार में आज गिरावट नजर आ रही है।
रुपये में कमजोरी बढ़ी, 80.80/$ के नीचे फिसला
निफ्टी ने अहम टेक्निकल स्तर तोड़े
इसके अलावा निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों ने अपने अहम टेक्निकल स्तर ब्रेक कर दिये हैं। बैंक निफ्टी ने 200 मूविंग एवरेज का लेवल भी तोड़ दिया है। निफ्टी में करीबन हम उस लेवल के नीचे कारोबार कर रहे हैं। ये भी एक महत्वपूर्ण फैक्टर है जिसकी वजह से बाजार में गिरावट नजर आ रही है।
FIIs छुट्टी से लौटे, आते ही बिकवाली फिर बढ़ी
सबसे अहम फैक्टर एफआईआई का छुट्टी का लौटना है। हम पहले से कह रहे थे कि बाजार की चाल 6 जनवरी को ठीक से स्पष्ट होगी जब FIIs छुट्टी से लौटेंगे और वे फुल वॉल्यूम के साथ बाजार में अपना कारोबार करते हुए दिखेंगे। लेकिन FIIs ने बाजार में आज आते ही बिकवाली की है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स जैसे हैवीवेट शेयर गिरे हैं उससे लगता है कि बाजार में FIIs की जरूर बिकवाली हुई होगी।
ये चार-पांच अहम कारण है जिस वजह से बाजार गिर रहा है लेकिन HMPV वायरस एक बहुत ही अहम कारण जरूर है जिसका असर आज बाजार पर दिख रहा है। हालांकि हेल्थ मिनिस्टर ने कहा है कि इससे चिंता करने की जरूरत नहीं है। ये वायरस पहले भी हमारे देश में मिलता रहा है लेकिन बाजार में दूध का जला छांछ भी फूक कर पीता है ये कहावत चरितार्थ हो रही है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)