Get App

निफ्टी-सेंसेक्स में तेज गिरावट क्यों? क्या HMPV वायरस से सहमा बाजार, अनुज ने कहा - इन कारणों से लुढ़का मार्केट

अनुज सिंघल ने कहा कि आज निफ्टी ने अहम टेक्निकल स्तर तोड़ दिये हैं। इसके अलावा बैंक निफ्टी ने अपने अहम टेक्निकल स्तर ब्रेक कर दिये हैं। बैंक निफ्टी ने 200 मूविंग एवरेज का लेवल भी तोड़ दिया है। निफ्टी में करीबन हम उस लेवल के नीचे कारोबार कर रहे हैं। ये एक महत्वपूर्ण फैक्टर है जिसकी वजह से बाजार में गिरावट नजर आ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 06, 2025 पर 3:29 PM
निफ्टी-सेंसेक्स में तेज गिरावट क्यों? क्या HMPV वायरस से सहमा बाजार, अनुज ने कहा - इन कारणों से लुढ़का मार्केट
अनुज ने कहा कि एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स के शेयर गिरे हैं। इससे लगता है कि बाजार में FIIs की बिकवाली जरूर हुई होगी

HMPV Virus Impact on Market: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा लुढ़का जबकि निफ्टी में 300 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट नजर आई। आज की गिरावट के अहम कारण बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज की गिरावट का कारण कुछ हद तक HMPV वायरस का पहला केस बंगलुरू में मिलना भी है। हालांकि ये वायरस भारत के लिए नया नहीं है। इसके मामले पहले भी सर्दियों के सीजन में ऐसे मामले देखने को मिलते थे लेकिन इस बार इसका चाइना कनेक्शन होने से बाजार में चिंता दिख रही है। निवेशक और ट्रेडर्स के लिए कोरोना की यादें अभी गई नहीं है लिहाजा दूध का जला मट्ठा भी फूंक कर पीता है इस लिहाज से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।

बाजार में आज की गिरावट का दूसरा अहम कारण बताते हुए अनुज ने कहा कि बैंकों के तीसरी तिमाही के अपडेट कमजोर नजर आये हैं। ये भी एक कारण है कि बाजार में आज गिरावट नजर आ रही है।

रुपये में कमजोरी बढ़ी, 80.80/$ के नीचे फिसला

आज रुपये में भी कमजोरी देखने को मिली है। रुपये में फिर से गिरावट देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले में हम तेजी से 81 के लेवल की ओर बढ़ते जा रहे हैं। वह भी बाजार में गिरावट का एक फैक्टर माना जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें