HMPV Virus Impact on Market: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा लुढ़का जबकि निफ्टी में 300 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट नजर आई। आज की गिरावट के अहम कारण बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज की गिरावट का कारण कुछ हद तक HMPV वायरस का पहला केस बंगलुरू में मिलना भी है। हालांकि ये वायरस भारत के लिए नया नहीं है। इसके मामले पहले भी सर्दियों के सीजन में ऐसे मामले देखने को मिलते थे लेकिन इस बार इसका चाइना कनेक्शन होने से बाजार में चिंता दिख रही है। निवेशक और ट्रेडर्स के लिए कोरोना की यादें अभी गई नहीं है लिहाजा दूध का जला मट्ठा भी फूंक कर पीता है इस लिहाज से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।
