Shrimp Farming Stocks: झींगा पालन से जुड़े शेयर बने रॉकेट, Avanti Feeds, Kings Infra में 7% तक की मजबूत रैली

Shrimp Farming Stocks: अवंती फीड्स के शेयरों में आज 7.14 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 664.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, किंग्स इंफ्रा वेंचर्स में भी 6.58 फीसदी की तेजी आई है और यह 153 रुपये के भाव पर पहुंच गया है

अपडेटेड Dec 16, 2024 पर 3:14 PM
Story continues below Advertisement
झींगा पालन और जलीय कृषि (aquaculture) से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आज 16 दिसंबर को शानदार तेजी देखी गई।

Shrimp farming stocks: झींगा पालन और जलीय कृषि (aquaculture) से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आज 16 दिसंबर को शानदार तेजी देखी गई। इस दौरान अवंती फीड्स और किंग्स इंफ्रा वेंचर्स के शेयर 5 से 7 फीसदी तक चढ़ गए। दरअसल, एक्सपोर्ट ग्रोथ की उम्मीदों के बीच इन शेयरों में खरीदारी हो रही है। अवंती फीड्स के शेयरों में आज 7.14 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 664.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, किंग्स इंफ्रा वेंचर्स में भी 6.58 फीसदी की तेजी आई है और यह 153 रुपये के भाव पर पहुंच गया है।

क्या है इस तेजी की वजह?

दरअसल, वेनेजुएला के इंटीरियल एंड जस्टिस मिनिस्टर डियोसडाडो कैबेलो ने कहा कि वे तख्तापलट की साजिश के सिलसिले में वेनेजुएला की सबसे बड़ी झींगा-पालन कंपनी ग्रुपो लैमर के मालिक पर छापेमारी कर रहे हैं। इस साजिश में झींगा उद्योगपति और ग्रुपो लैमर के मालिक जोस एनरिक रिनकॉन भी आरोपी हैं। इसका अमेरिका और यूरोपीय संघ को भारत से किए जाने वाले निर्यात पर असर पड़ने की संभावना है। मनीकंट्रोल ने अभी तक इस घटना की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की है। झींगा वेनेजुएला के सबसे बड़े निर्यातों में से एक है और ग्रुपो लैमर अपने उत्पादन का 80 फीसदी यूरोप को भेजता है।


इस वर्ष की शुरुआत में एक अन्य झींगा उत्पादक Ecuador ने कथित तौर पर अमेरिका को अधिक सप्लाई की थी, जो एक प्रमुख सी-फूड कंज्यूमिंग इकोनॉमी है। अक्टूबर में US डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स ने देश से झींगा आयात पर शुल्क कम करने का फैसला किया था, लेकिन एसएंडपी ग्लोबल ने बाजार स्रोतों का हवाला देते हुए बताया कि मूल्य वार्ता अभी भी मुश्किल बनी हुई है।

अवंती फीड्स के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और CFO सी रामचंद्र राव ने सितंबर तिमाही की आय कॉल के दौरान कहा, "झींगा के लिए ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी है और ग्लोबल इंडस्ट्री को मिक्स्ड आउटलुक का सामना करना पड़ सकता है।"

जुलाई और अगस्त के दौरान आंध्र प्रदेश में चक्रवात के कारण फसल जल्दी आ गई, जिसमें छोटे आकार के झींगे थे। हालांकि, अवंती फीड्स ने कहा कि जलवायु अब अनुकूल हैं, जिससे एक साल पहले की तुलना में Q3FY25 के दौरान फ़ीड की अधिक खपत की उम्मीद बढ़ गई है। इनक्रेड इक्विटीज की एक हालिया रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार वैल्यू के मामले में इस वर्ष जुलाई-अक्टूबर के बीच भारत का झींगा निर्यात लगातार बढ़ रहा है।

इसके पहले जुलाई 2024 में बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने झींगा पालन पर अहम ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) के जरिए सरकार ने झींगा पालन के लिए फंडिंग और मार्केटिंग को बढ़ावा देने का फैसला किया है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।