Credit Cards

119 रुपये का शेयर, ₹189 पर हुआ लिस्ट, इस IPO में निवेशकों को मिला 59% का मुनाफा

Shubhshree Biofuels Energy IPO Listing: शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी के शेयरों ने सोमवार 16 सितंबर को शेयर बाजार में जोरदार एंट्री की। कंपनी के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर 189 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस से करीब 58.8 फीसदी अधिक है। कंपनी का IPO 119 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। इस तरह इस IPO ने पहले दिन अपने निवेशकों को करीब 58.8 फीसदी का दमदार मुनाफा कराया है

अपडेटेड Sep 16, 2024 पर 10:28 AM
Story continues below Advertisement
Shubhshree Biofuels IPO Listings: शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी ने आईपीओ से कुल 16.56 करोड़ रुपये जुटाए

Shubhshree Biofuels Energy IPO Listing: शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी के शेयरों ने सोमवार 16 सितंबर को शेयर बाजार में जोरदार एंट्री की। कंपनी के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर 189 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस से करीब 58.8 फीसदी अधिक है। कंपनी का IPO 119 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। इस तरह इस IPO ने पहले दिन अपने निवेशकों को करीब 58.8 फीसदी का दमदार मुनाफा कराया है। शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी का IPO पिछले हफ्ते 9 से 11 सितंबर के बीच बोली के लिए खुला था। कंपनी ने अपने शेयरों के लिए 113 से 119 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। यह आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों का था, जिसके जरिए कंपनी ने कुल 16.56 करोड़ रुपये जुटाए।

IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और आखिरी दिन तक यह कुल 132.89 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। कंपनी को सबसे अधिक बोली NII के कैटेगरी में मिली, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित शेयरों को करीब 245.74 गुना अधिक सब्सक्राइब किया। वहीं रिटेल और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी में कंपनी को क्रमश: 135.65 और 31.32 गुना अधिक बोली मिली।

कंपनी ने बताया कि वह IPO के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अतिरिक्त प्लांट और मशीनरी को इंस्टॉल करने, अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।


Shubhshree Biofuels Energy IPO: कंपनी के बारे में

शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी लिमिटेड ने साल 2013 में कारोबार की शुरुआत की थी। यह कंपनी रिसाइकिल मैटेरियल, टेक्सटाइल प्रॉसेसिंग, दवा, धातु आदि सेक्टर्स में काम करने वाले क्लाइंट्स को बायोमास पेलेट और ब्रिकेट सहित बायोमास फ्यूल की सप्लाई करती है। कंपनी ने तीन ब्रिकेटिंग और पेलेटिंग मशीनें लगाई हैं, जिनमें से एक कंपनी के स्वामित्व में है और अन्य दो को उनके कैंपस के साथ लीज पर लिया गया है, जिनकी संयुक्त क्षमता 132 टन प्रतिदिन है।

अक्टूबर 2023 से फरवरी 2024 की अवधि में, कंपनी ने 12090 टन बायोमास फ्यूल का उत्पादन किया, जबकि कुल बिक्री मात्रा लगभग 50600 टन थी और इसमें मैन्युफैक्चरिंग गुड्स का हिस्सा लगभग 23.8% था। कंपनी के ग्राहक मुख्य रूप से भारत के उत्तरी राज्यों, विशेष रूप से हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और एनसीआर क्षेत्र से हैं।

Shubhshree Biofuels Energy IPO: कंपनी की वित्तीय सेहत

शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 में 36 फीसदी बढ़कर 3.29 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 2.42 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान करीब 56 फीसदी बढ़कर 94.88 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 59.71 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें- Bajaj Housing IPO Listing: रिकॉर्डतोड़ आईपीओ की शानदार लिस्टिंग, बजाज हाउसिंग फाइनेंस में पहले ही दिन पैसे डबल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।