Signature Global Share: रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने गुरुग्राम में एक हाउसिंग प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये में 16.12 एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी मिड-इनकम और प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज की डिमांड को लेकर बुलिश है। यह जमीन हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर 71 स्थित साउथर्न पेरिफेरल रोड में है। सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया लिमिटेड के शेयर बीते शुक्रवार को 4.47 फीसदी टूटकर 1250.25 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।
Signature Global के चेयरमैन का बयान
सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा, “हमने प्रीमियम (महंगे घर) रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट के विकास के लिए गुरुग्राम में 16 एकड़ जमीन खरीदी है।” उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में कुल विकास क्षमता करीब 27-28 लाख वर्ग फुट क्षेत्र की होगी।
जमीन की कीमत के बारे में पूछे जाने पर अग्रवाल ने कहा कि जमीन की खरीद में कुल निवेश करीब 300 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने पहले जमीन मालिक के साथ ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट किया था, लेकिन अब उसे रद्द कर पूरी जमीन खरीद ली है। अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने आंतरिक स्रोतों से यह जमीन खरीदी है, क्योंकि कंपनी ऑपरेटिंग सरप्लस जनरेट कर रही है।
सिग्नेचर ग्लोबल दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में जमीन की तलाश जारी रखेगी। कंपनी का इरादा नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आवास बाजारों में प्रवेश करने का है, गुरुग्राम से अपने कदमों का विस्तार कर रही है, जहां इसकी अहम बाजार हिस्सेदारी है।
'मिड-इनकम और प्रीमियम आवास की मांग मजबूत'
अग्रवाल ने कहा कि मिड-इनकम और प्रीमियम आवास की मांग मजबूत बनी हुई है। इसी महीने सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग में दो गुना से अधिक की बढ़ोतरी के साथ 2770 करोड़ रुपये की सूचना दी थी। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 1260 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थीं।
अग्रवाल ने बिक्री बुकिंग में वृद्धि का श्रेय कंपनी में ग्राहकों के भरोसे को दिया। वित्त वर्ष 2023-24 में सिग्नेचर ग्लोबल ने 7,270 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की और चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।