Credit Cards

बाजार में बॉटम बनने के संकेत, अगले कुछ दिनों में ही निफ्टी में 24300 का स्तर मुमकिन-सुशील केडिया

Stock market: सुशील ने कहा कि आईटी में अभी बड़ा करेक्शन बाकी है। IT शेयरों में गिरावट बढ़ सकती है। आईटी के छोटे और हाई बीटा वाले शेयरों में तेज गिरावट हो सकती है। फार्मा की हालत इस समय बुझने से पहले फड़फड़ाते दिए जैसी है

अपडेटेड Dec 31, 2024 पर 1:53 PM
Story continues below Advertisement
एफएमसीजी के स्टॉक्स में डॉबर सुशील की इस समय के लिए टॉप पिक है। बैंक में सुशील को बड़े बैंकों से बचने की सलाह है

Market FINAL Bottom Alert : बाजार के टेक्निकल्स और नए साल के लिए रॉकेट कॉल्स बताते हुए केडियानॉमिक्स ( Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बाजार में बॉटम बनने के संकेत दिख रहे हैं। निफ्टी में आगे रिकवरी दिख सकती है। अगले 3-4 दिन नफ्टी में उछाल देखने को मिल सकता है। कुछ दिन ही दिन में निफ्टी 24300 तक जा सकता है। अगले 10 दिन में निफ्टी एक बार 24300 तक जाता दिखेगा। निफ्टी रिवर्सल के मूड में हैं 31 दिसंबर के लो को स्टॉप लॉस रखें। हो सकता है कि एक बार हम 24300 तक जाएं उसके बाद एक फाइनल बॉटम बनाने के लिए फिर 23300 तक नीचे आएं। इतना हो जाता है तो हम 23300 पर निफ्टी की दोबारा समीक्षा करेंगे। अगर 23300 पर फानल बॉटम बन जाता है तो फिर निफ्टी की 23300 से 26000 की यात्रा फिर से शुरू होगी।

बैंक निफ्टी पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि बैंक निफ्टी में भी एक बार 52930-53000 का स्तर देखने को मिल सकता है। उसके बाद अगर इसमें 50500 तक की गिरावट आती है तो फिर इस निचले स्तर से हमें लॉन्गटर्म वाली तेजी देखने को मिल सकती है।

आईटी में अभी बड़ा करेक्शन बाकी


IT शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि आईटी में अभी बड़ा करेक्शन बाकी है। IT शेयरों में गिरावट बढ़ सकती है। आईटी के छोटे और हाई बीटा वाले शेयरों में तेज गिरावट हो सकती है। कोफोर्ज अगर ऊपर से 50 फीसदी तक गिर जाता है तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। टाटा एलेक्सी को छोड़ सभी IT शेयरों में बिकवाली की रणनीति होनी चाहिए।

फार्मा की हालत बुझने से पहले फड़फड़ाते दिए जैसी

फार्म शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि फार्मा की हालत इस समय बुझने से पहले फड़फड़ाते दिए जैसी है। आईटी के बाद जो दूसरा सबसे बड़ा करेक्शन आएगा वह बड़े फार्मा शेयरों में आएगा। इसके साथ-साथ स्मॉल फार्मा को भी गिरना है।

रिलायंस मार्केट को सामने से करेगा लीड

अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि तीनों बजाज स्टॉक बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और बजाज ऑटो निफ्टी को ऊपर ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे। इनमें यहां से 30 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है। एफएमसीजी के सभी स्टॉक खरीदने लायक हैं। मेटल्स चारों तरफ घूं रहे हैं। इनकी दिशा साफ नहीं है। इनसे बचने की सलाह होगी। लार्ज कैप में रिलायंस मार्केट को सामने से लीड करेगा। ऑटो में टाटा मोटर्स सबसे बेहत पिक है। इसमें 50 फीसदी ऊपर जाने की संभावना दिखती है।

2025 Market outlook : साल की पहली तिमाही में रहेगा दबाव, वैल्युएशन के लिहाज से लार्जकैप में दिक्कत नहीं

बड़े बैंकों से बचने की सलाह, छोटे बैंकों में होगी कमाई

एफएमसीजी के स्टॉक्स में डॉबर सुशील की इस समय के लिए टॉप पिक है। बैंक में सुशील को बड़े बैंकों से बचने की सलाह है। उनका कहना है कि जब-जब बाजार में करेक्शन आएगा बड़े बैंकों की सबसे ज्यादा पिटाई होगी। ऐसे में छोट बैंकों में खरीदारी की सलाह होगी। इनमें आरबीएल बैंक सुशील की टॉप पिक है। बंधन बैंक में उनकी लॉन्ग टर्म निवेश की सलाह है। शॉर्ट टर्म के लिए एयू बैंक भी अच्छा लग रहा है। सुशील का कहना है कि इंश्योरेंस कंपनियों में भी जोरदार अपसाइड मूव की उम्मीद है। एसबीआई लाइफ और एचडीएफसी लाइफ में अगले 6 महीनों में 50 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा पेट्रोकेमिकल शेयर कैस्ट्रॉल भी यहां से 50-60 फीसदी की तेजी दिखा सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।