Market outlook : 2025 में कमाई की थीम और मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए Helios India के CEO दिनशॉ ईरानी ने कहा कि 2025 में मुनाफा बचाना ज्यादा अहम होगा। एफआईआई ने 2023 में जो कमाया था 2024 की आखिरी तिमाही में उसकी वसूली कर ली। 2025 में भी FIIs से ज्यादा उम्मीद नहीं है। हालांकि 2025 में निगेटिव रिटर्न की आशंका नहीं है। बाजार को घरेलू निवेशकों की खरीदारी से सहारा जारी रहेगा। 2025 में निफ्टी 50 का रिटर्न 2024 जैसा ही रहेगा। लेकिन एनएसई 500 जैसे ब्रॉडर इंडेक्स के रिटर्न पर दबाव रहेगा। मिड और स्मॉल कैप के लिए कम से कम 2025 की पहली तिमाही पेन फुल रहेगी। 2025 की पहली छमाही मिड-स्मॉलकैप के लिए मुश्किल रहेगी। उसके बाद का मूव अमेरिका में ट्रंप के फैसले पर बहुत ज्यादा निर्भर करेगा। टैरिफ और एच-1 बी पर ट्रंप के रवैए को देखकर ही हमें कॉल लेना होगा।
दिनशॉ ने कहा कि हो सकता है आरबीआई फरवरी में एक रेटकट साइकिल चालू करे। यह बाजार के लिए एक अच्छी बात होगी। बजट में हो सकता है खपत बढ़ाने के उपाय के तहत टैक्स रेट में कटौती हो। अगर ये सब हो जाता है तो बाजार के लिए राहत की बात होगी। वैल्युएशन के लिहाज से लार्जकैप में दिक्कत नहीं है। मिड कैप के वैल्यूएशन थोड़े महंगे हैं। स्मॉल कैप पर तो काफी दबाव है। माइक्रोफाइनेंस कंपनियों में दिक्कत दिख रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप में और करेक्शन संभव है।
दिनशॉ ईरानी ने आगे कहा कि ट्रंप के फैसलों से बाजार में बड़ा बदलाव दिख सकता है। उनको निजी बैंकिंग स्पेस पसंद। उनकी चुनिंदा बैंकों पर फोकस करने की सलाह है। स्ट्रेस के समय अच्छा करने वाले बैंकों में निवेश का मौका है। उन्होंने भी स्ट्रेस टेस्ट पास करने वाले बैंकों में निवेश किया है।
दिनशॉ की राय है कि फानेंशियल सर्विसेज में आगे अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। उनको टूरिज्म,होटल और प्लेटफॉर्म स्पेस पसंद हैं। उन्होंने बताया कि उनका जोमैटो और स्विगी में निवेश है। फार्मा,ऑटो और इंश्योरेंस स्पेस में प्लेटफॉर्म कंपनियों में भी उनका निवेश है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।