Trading plan : 26000 की राह पर निफ्टी, आज के निचले स्तर पर SL के साथ लॉन्ग रहें, बैंक निफ्टी भी 60000 के लिए तैयार

Trading Strategy : बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि धीमी शुरुआत के बाद शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी में नया हाई लगाया है। निफ्टी भी 26,000 की राह पर चल पड़ा है। मिडकैप्स में भी शानदार तेजी है

अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 3:01 PM
Story continues below Advertisement
Market Today : अनुज सिंघल ने कहा आज का निचला स्तर अब नया SL होगा। अगर US के साथ ट्रेड डील हुई तो नया हाई लगेगा

Trading Strategy : कल आने वाले बिहार विधानसभा नतीजे और अमेरिका में शटडाउन खत्म होने से बाजार में जोश है। बाजार में आज लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर इंट्रा डे में 26000 के पार निकला है। बैंक निफ्टी ने 13 सेशन के बाद नया LIFE TIME HIGH बनाया है। मिडकैप दूसरे दिन भी नए शिखर पर है। स्मॉलकैप शेयरों में भी रौनक है। मेटल और फार्मा शेयरों में जोरदार तेजी है।  दोनों इंडेक्स करीब एक फीसदी चढ़े हैं। मेटल में हिंडाल्को, वेदांता और हिंदुस्तान जिंक दो से तीन परसेंट चढ़े हैं। साथ ही कैपिटल गुड्स, रियल्टी और NBFCs में भी रौनक है। लेकिन डिफेंस और कैपिटल गुड्स में आज दबाव देखने को मिल रहा है।

बुल्स का बोलबाला

ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि धीमी शुरुआत के बाद शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी में नया हाई लगाया है। निफ्टी भी 26,000 की राह पर चल पड़ा है। मिडकैप्स में भी शानदार तेजी है। अब बड़ा सवाल ये है कि मुनाफावसूली करें या नहीं

दिल्ली-NCR के चर्चित बिल्डर जेपी ग्रुप के MD मनोज गौड़ गिरफ्तार, मनी लॉन्‍ड्रिंग मामले में गिरी गाज़


बाजार: अब आगे क्या?

आगे कि रणनीति पर बात करत हुए अनुज सिंघल ने कहा कि अब ट्रेलिंग SL को ऊपर लाते रहें। अच्छी बात ये है कि तेजी स्क्रीन पर हो रही है। आज का निचला स्तर अब नया SL होगा। अगर US के साथ ट्रेड डील हुई तो नया हाई लगेगा। कल बिहार चुनाव के नतीजे काफी अहम होंगे। निफ्टी में लॉन्ग रहें आज के निचले स्तर अब नया SL होगा। अगला रजिस्टेंस 26,050-26,150 पर होगा।

निफ्टी बैंक पर रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि अब 59,500-60,000 का रास्ता साफ हो गया है। लॉन्ग रहें और हर गिरावट में पोजीशन जोड़ें। बैंक निफ्टी में 58100 स्टॉप लॉस हो सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।