Market FINAL Bottom Alert : बाजार के टेक्निकल्स और नए साल के लिए रॉकेट कॉल्स बताते हुए केडियानॉमिक्स ( Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बाजार में बॉटम बनने के संकेत दिख रहे हैं। निफ्टी में आगे रिकवरी दिख सकती है। अगले 3-4 दिन नफ्टी में उछाल देखने को मिल सकता है। कुछ दिन ही दिन में निफ्टी 24300 तक जा सकता है। अगले 10 दिन में निफ्टी एक बार 24300 तक जाता दिखेगा। निफ्टी रिवर्सल के मूड में हैं 31 दिसंबर के लो को स्टॉप लॉस रखें। हो सकता है कि एक बार हम 24300 तक जाएं उसके बाद एक फाइनल बॉटम बनाने के लिए फिर 23300 तक नीचे आएं। इतना हो जाता है तो हम 23300 पर निफ्टी की दोबारा समीक्षा करेंगे। अगर 23300 पर फानल बॉटम बन जाता है तो फिर निफ्टी की 23300 से 26000 की यात्रा फिर से शुरू होगी।