Get App

बाजार में बॉटम बनने के संकेत, अगले कुछ दिनों में ही निफ्टी में 24300 का स्तर मुमकिन-सुशील केडिया

Stock market: सुशील ने कहा कि आईटी में अभी बड़ा करेक्शन बाकी है। IT शेयरों में गिरावट बढ़ सकती है। आईटी के छोटे और हाई बीटा वाले शेयरों में तेज गिरावट हो सकती है। फार्मा की हालत इस समय बुझने से पहले फड़फड़ाते दिए जैसी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 1:53 PM
बाजार में बॉटम बनने के संकेत, अगले कुछ दिनों में ही निफ्टी में 24300 का स्तर मुमकिन-सुशील केडिया
एफएमसीजी के स्टॉक्स में डॉबर सुशील की इस समय के लिए टॉप पिक है। बैंक में सुशील को बड़े बैंकों से बचने की सलाह है

Market FINAL Bottom Alert : बाजार के टेक्निकल्स और नए साल के लिए रॉकेट कॉल्स बताते हुए केडियानॉमिक्स ( Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बाजार में बॉटम बनने के संकेत दिख रहे हैं। निफ्टी में आगे रिकवरी दिख सकती है। अगले 3-4 दिन नफ्टी में उछाल देखने को मिल सकता है। कुछ दिन ही दिन में निफ्टी 24300 तक जा सकता है। अगले 10 दिन में निफ्टी एक बार 24300 तक जाता दिखेगा। निफ्टी रिवर्सल के मूड में हैं 31 दिसंबर के लो को स्टॉप लॉस रखें। हो सकता है कि एक बार हम 24300 तक जाएं उसके बाद एक फाइनल बॉटम बनाने के लिए फिर 23300 तक नीचे आएं। इतना हो जाता है तो हम 23300 पर निफ्टी की दोबारा समीक्षा करेंगे। अगर 23300 पर फानल बॉटम बन जाता है तो फिर निफ्टी की 23300 से 26000 की यात्रा फिर से शुरू होगी।

बैंक निफ्टी पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि बैंक निफ्टी में भी एक बार 52930-53000 का स्तर देखने को मिल सकता है। उसके बाद अगर इसमें 50500 तक की गिरावट आती है तो फिर इस निचले स्तर से हमें लॉन्गटर्म वाली तेजी देखने को मिल सकती है।

आईटी में अभी बड़ा करेक्शन बाकी

IT शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि आईटी में अभी बड़ा करेक्शन बाकी है। IT शेयरों में गिरावट बढ़ सकती है। आईटी के छोटे और हाई बीटा वाले शेयरों में तेज गिरावट हो सकती है। कोफोर्ज अगर ऊपर से 50 फीसदी तक गिर जाता है तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। टाटा एलेक्सी को छोड़ सभी IT शेयरों में बिकवाली की रणनीति होनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें