Bharti Airtel में 1 अरब डॉलर के शेयर बेच सकती है SingTel, कितना फ्लोर प्राइस हुआ है तय

Bharti Airtel में सिंगटेल की डायरेक्ट और इनडायरेक्ट, दोनों ही तौर पर होल्डिंग है। भारती एयरटेल की होल्डिंग कंपनी भारती टेलीकॉम में भी सिंगटेल का कुछ हद तक मालिकाना हक है। सौदे के लिए जेपी मॉर्गन, ब्रोकर के तौर पर काम कर सकती है

अपडेटेड May 15, 2025 पर 6:47 PM
Story continues below Advertisement
Bharti Airtel का शेयर 15 मई को बीएसई पर लगभग 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 1866.80 रुपये पर बंद हुआ।

सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस ब्लॉक डील के जरिए भारती एयरटेल के 1 अरब डॉलर के शेयर बेच सकती है। यह बात CNBC-Awaaz को सूत्रों से पता चली है। चैनल ने बताया कि सौदे के लिए फ्लोर प्राइस 1,800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस को आमतौर पर सिंगटेल के नाम से जाना जाता है। सिंगटेल 4.76 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रही है। इस सौदे के लिए जेपी मॉर्गन, ब्रोकर के तौर पर काम कर सकती है।

सिंगटेल एक नामी कम्युनिकेशंस ग्रुप है, जो एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में मोबाइल, ब्रॉडबैंड और टीवी जैसी सर्विसेज देता है। भारती एयरटेल में सिंगटेल की डायरेक्ट और इनडायरेक्ट, दोनों ही तौर पर होल्डिंग है। मार्च 2025 तिमाही तक के एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, सिंगटेल की सहयोगी कंपनी पेस्टल लिमिटेड के पास भारती एयरटेल में 9.49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। भारती एयरटेल की होल्डिंग कंपनी भारती टेलीकॉम में भी सिंगटेल का कुछ हद तक मालिकाना हक है।

इससे पहले फरवरी में बिके थे एयरटेल के शेयर


इस साल फरवरी में Bharti Airtel के 5.1 करोड़ शेयरों की बिक्री 8,475 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील के जरिए हुई थी। इसमें प्रमोटर एंटिटी इंडियन कॉन्टिनेंट इनवेस्टमेंट (Indian Continent Investment) संभावित विक्रेता रही। ब्लॉक डील के जरिए कंपनी की 0.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची गई। दिसंबर 2024 तिमाही के अंत तक इंडियन कॉन्टिनेंट इनवेस्टमेंट के पास भारती एयरटेल में 3.31 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

शेयर हरे निशान में बंद

Bharti Airtel का शेयर 15 मई को BSE पर लगभग 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 1866.80 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 10.64 लाख करोड़ रुपये है। शेयर साल 2025 में अभी तक 17 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.42 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है।

IPO की मंजूरी का इंतजार कर रहे NSE की बड़ी उपलब्धि, शेयरहोल्डर्स की संख्या 1 लाख के पार

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: May 15, 2025 6:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।