Market outlook : लगातार नौवें दिन बाजार दायरे में दिख रहा है। निफ्टी 70 अंक गिरकर 25400 करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी ठंडा कारोबार हो रहा है। उधर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती कायम है। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 12 के करीब दिख रहा है। मॉर्गन स्टैनली की बुलिश रिपोर्ट से PFC और REC में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। दोनों शेयर 2 से 2.5 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं म्यूचुअल फंड के मजबूत आंकड़ों के चलते HDFC AMC का जोश HIGH है।