Credit Cards

जुलाई सीरीज की सपाट शुरुआत, एक्सपर्ट्स ने गेल, सीमेंस, Kfin टेक्नोलॉजीज और हैप्पिएस्ट माइंड्स में कराई खरीदारी

Top 4 Intraday Stocks: GAIL के स्टॉक में शिल्पा राउत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 190 के स्ट्राइक वाली कॉल 6.85 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 9/11 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 4 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Jun 27, 2025 पर 11:48 AM
Story continues below Advertisement
Happiest Minds पर Anand Rathi Shares & Stock Brokers के नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 651 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: एक्सपायरी पर तूफानी तेजी के बाद जुलाई सीरीज के पहले दिन निफ्टी फ्लैट कारोबार करता नजर आया। निफ्टी 25550 के पार निकल गया। बैंक निफ्टी में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी दिखाई दी। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में आज शानदार मोमेंटम नजर आया। दोनों इंडेक्स आधा परसेंट से ज्यादा चढ़े। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने जियो फाइनेंशियल पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने बजाज फिनसर्व पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा आशीष बहेती ने चार्ट के चमत्कार के लिए श्रीराम फाइनेंस पर दांव लगाया। जबकि अमरदेव सिंह ने बिड़लासॉफ्ट पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः GAIL

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने GAIL के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 190 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 6.85 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 9-11 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 4 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Siemens Future


Trader & Market Expert अमित सेठ ने Siemens पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Siemens में 3268 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 3400 से 3450 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 3200 रुपये पर लगाएं।

Top Intraday Calls: सेंसेक्स, निफ्टी में जोरदार तेजी, मार्केट चढ़ कर खुलने पर एक्सपर्ट्स ने इन 5 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Kfin Technologies

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने Kfin Technologies पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Kfin Technologies में 1366 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1425 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1335 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Happiest Minds

Anand Rathi Shares & Stock Brokers के नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से Happiest Minds का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Happiest Minds के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 651 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 790 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।