Top 4 Intraday Stocks: जून सीरीज की सुस्त शुरुआत देखने को मिली। निफ्टी करीब 70 प्वाइंट गिरकर 24750 के पास पहुंच गया। बैंक निफ्टी फ्लैट, हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में आज भी आउटपरफॉर्म कर रहा है। वहीं INDIA VIX लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ 16 के करीब पहुंचा। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने संवर्धन मदरसन पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने पेटीएम पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए इंडियन होट्लस पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने मैनकाइंड फार्मा पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Samvardhana Motherson
ashishbahety.com के आशीष बहेती ने Samvardhana Motherson के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 157.50 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 5.55 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 7/9 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 4 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Paytm में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Paytm में 893 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 910/920 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 882 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Indian Hotels
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने Indian Hotels पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Indian Hotels में 768 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 800 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 750 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Mankind Pharma
Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से Mankind Pharma का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Mankind Pharma के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 2464 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 2700 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)