Get App

स्मॉल-मिड-कैप ने किया निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन, जेफरीज इन छोटे-मझोले शेयरों पर है बुलिश, क्या हैं आपके पास?

स्मॉल और मिड-कैप इंडेक्स ने 2024 में अब तक निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस वर्ष अब तक एनएसई मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 27 फीसदी और 26 फीसदी उछल चुके हैं। जेफरीज एम्बर एंट, वी-गार्ड, ब्लू स्टार पर बुलिश है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 29, 2024 पर 7:37 PM
स्मॉल-मिड-कैप ने किया निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन, जेफरीज इन छोटे-मझोले शेयरों पर है बुलिश, क्या हैं आपके पास?
जेफरीज के मुताबिक वित्त वर्ष 2021 और वित्त वर्ष 2024 के बीच एनएसई मिडकैप के RoE में तेज उछाल आया जो वित्त वर्ष 2021 के निचले स्तर से 800 बेसिसि प्वाइंट की बढ़त दिखाता है

स्मॉल-कैप और मिड-कैप इंडेक्सों के बेहतर प्रदर्शन ने 2024 में सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। 2023 में भी इनमें अच्छी तेजी रही थी। इस साल अब तक, SMIDs की तेजी को कोई रोक नहीं पाया है और ये बेंचमार्क से काफी आगे निकल गए हैं। स्मॉल और मिड-कैप इंडेक्स ने 2024 में अब तक निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस वर्ष अब तक एनएसई मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 27 फीसदी और 26 फीसदी उछल चुके हैं। इसकी तुलना में, इसी अवधि के दौरान निफ्टी में लगभग 15 फीसदी की बढ़त हुई है।

इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस बेहतर प्रदर्शन का श्रेय SMIDs में मजबूत निवेश, बेहतर अर्निंग ग्रोथ की उम्मीदों और मार्जिन विस्तार से होने वाले फायदे (कमोडिटी की कीमतें इस साल नरम हुई हैं) को दिया है।

4 जून को भारत के चुनाव के परिणाम आने के बाद, एनएसई मिडकैप और एनएसई स्मॉलकैप इडेक्सों में तेजी जारी रही। इनमें क्रमशः 20 फीसदी और 22 फीसदी की तेजी आई। जबकि निफ्टी में इस अवधि में 14 फीसदी की बढ़त हुई।

एनएसई मिडकैप का वर्तमान प्राइस-टू-अर्निग (पीई) अनुपात निफ्टी 50 और एनएसई स्मॉलकैप की तुलना में 61 फीसदी और 52 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा, एनएसई मिडकैप और एनएसई स्मॉलकैप अपने-अपने 5-ईयर एवरेज की तुलना में 37 फीसदी और 27 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि निफ्टी में केवल 8 फीसदी की ग्रोथ हुई है। SMIDs में ग्रोथ की वजह मजबूत अर्निंग ग्रोथ और इक्विटी पर मिलने वाला अच्छा रिटर्न है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें