स्मॉल-कैप और मिड-कैप इंडेक्सों के बेहतर प्रदर्शन ने 2024 में सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। 2023 में भी इनमें अच्छी तेजी रही थी। इस साल अब तक, SMIDs की तेजी को कोई रोक नहीं पाया है और ये बेंचमार्क से काफी आगे निकल गए हैं। स्मॉल और मिड-कैप इंडेक्स ने 2024 में अब तक निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस वर्ष अब तक एनएसई मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 27 फीसदी और 26 फीसदी उछल चुके हैं। इसकी तुलना में, इसी अवधि के दौरान निफ्टी में लगभग 15 फीसदी की बढ़त हुई है।
