Smallcap Stocks: स्मॉलकैप शेयर में लगा 20% अपर सर्किट, बस 3 दिन में 50% उछला भाव, ये है कारण

MIC Electronics Shares: एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में पिछले तीन दिनों से लगातार तूफानी तेजी जारी है। इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर इन तीन दिनों में 50 प्रतिशत से अधिक उछल चुका है। आज 8 सितंबर को भी कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और इसका भाव 78.60 रुपये के स्तर पर पहुंच गया

अपडेटेड Sep 08, 2025 पर 6:41 PM
Story continues below Advertisement
MIC Electronics Shares: पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 72 फीसदी की तेजी आई है

MIC Electronics Shares: एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में पिछले तीन दिनों से लगातार तूफानी तेजी जारी है। इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर इन तीन दिनों में 50 प्रतिशत से अधिक उछल चुका है। आज 8 सितंबर को भी कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और इसका भाव 78.60 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार 5 सितंबर को इसके शेयरों में करीब 16.98 फीसदी और गुरुवार 5 सितंबर को करीब 8.78% की तेजी आई थी।

भारी वॉल्यूम में कारोबार

कंपनी के शेयरों के ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला। आज दोपहर तक इसके काउंटर में 3.35 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जिससे कुल 254.27 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज किया गया। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप करीब 1,890 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

तेजी की वजह


कंपनी के शेयरों में तेजी जीएसटी काउंसिल के हालिया फैसले के बाद आई है। जीएसटी काउंसिल ने टैक्स स्ट्रक्चर को आसान बनाते हुए 12 फीसदी और 28 फीसदी के टैक्स स्लैब को खत्म करने को मंजूरी दी है। इनकी जगह अब 5 फीसदी और 18 फीसदी के दो मुख्य टैक्स स्लैब होंगे। इस फैसले के बाद LED डिस्प्ले और लाइटिंग उत्पादों पर टैक्स बोझ घटने की उम्मीद है, जिससे कंपनी के उत्पादों को लाभ मिल सकता है।

शेयरों का हाल

MIC इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर सोमवार 8 सितंबर को 19.98 फीसदी की तेजी के साथ 78.60 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 72 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि इस साल अब तक इसके शेयरों का भाव 8.40 फीसदी नीचे आया है।

कंपनी का कारोबार

MIC इलेक्ट्रॉनिक्स ने साल 1998 में कारोबार की शुरुआत की थी। यह LED आधारित वीडियो डिस्प्ले और लाइटिंग प्रोडक्ट्स के डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है।

यह भी पढ़ें- Share Markets: सेंसेक्स दिन के हाई से 400 अंक टूटा, इन 3 कारणों से शेयर बाजार का पलटा मूड

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 08, 2025 6:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।