MIC Electronics Shares: एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में पिछले तीन दिनों से लगातार तूफानी तेजी जारी है। इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर इन तीन दिनों में 50 प्रतिशत से अधिक उछल चुका है। आज 8 सितंबर को भी कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और इसका भाव 78.60 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार 5 सितंबर को इसके शेयरों में करीब 16.98 फीसदी और गुरुवार 5 सितंबर को करीब 8.78% की तेजी आई थी।
कंपनी के शेयरों के ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला। आज दोपहर तक इसके काउंटर में 3.35 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जिससे कुल 254.27 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज किया गया। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप करीब 1,890 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
कंपनी के शेयरों में तेजी जीएसटी काउंसिल के हालिया फैसले के बाद आई है। जीएसटी काउंसिल ने टैक्स स्ट्रक्चर को आसान बनाते हुए 12 फीसदी और 28 फीसदी के टैक्स स्लैब को खत्म करने को मंजूरी दी है। इनकी जगह अब 5 फीसदी और 18 फीसदी के दो मुख्य टैक्स स्लैब होंगे। इस फैसले के बाद LED डिस्प्ले और लाइटिंग उत्पादों पर टैक्स बोझ घटने की उम्मीद है, जिससे कंपनी के उत्पादों को लाभ मिल सकता है।
MIC इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर सोमवार 8 सितंबर को 19.98 फीसदी की तेजी के साथ 78.60 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 72 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि इस साल अब तक इसके शेयरों का भाव 8.40 फीसदी नीचे आया है।
MIC इलेक्ट्रॉनिक्स ने साल 1998 में कारोबार की शुरुआत की थी। यह LED आधारित वीडियो डिस्प्ले और लाइटिंग प्रोडक्ट्स के डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।