म्यूचुअल फंड्स की स्कीमों में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है। पिछले कुछ समय से निवेशक स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों (Midcap Smallcap stocks) में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसकी वजह स्मॉलकैप का शानदार रिटर्न है। स्मॉलकैप स्टॉक्स ने लार्जकैप के मुकाबले काफी ज्यादा रिटर्न दिए हैं। हालांकि, स्मॉलकैप स्पेस में अच्छे शेयरों की कमी नहीं है, लेकिन हजारों शेयरों के बीच मल्टीबैगर स्टॉक्स की पहचान करना आसान नहीं है। इसीलिए आसानी के लिए हमने म्यूचुअल फंड्स के पोर्टफोलियो में शामिल स्मॉलकैप शेयरों की लिस्ट को देखा है। यहां हम कुछ ऐसे स्मॉलकैप शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जो कई म्यूचुतअल फंड्स स्कीमों के पोर्टफोलियो में शामिल हैं।
इस कंपनी में म्यूचुअल फंड्स की स्कीमों ने जमकर निवेश किया है। जून 2023 में इस कंपनी में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 32.3 फीसदी थी। म्यूचुअल फंडों के पास इस कंपनी के 3.97 करोड़ शेयर है। म्यूचुअल फंड की 22 स्कीमों के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक शामिल है। 25 जुलाई को इस स्टॉक पर दबाव देखने को मिला। यह 2.95 फीसदी गिरकर 170.95 रुपये पर बंद हुआ। पिछले छह महीनों में इस शेयर का रिटर्न 23.47 फीसदी है।
यह म्यूचुअल फंड्स की स्कीमों का पसंदीदा स्टॉक रहा है। इस कंपनी में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी जून 2023 में 31.3 फीसदी थी। म्यूचुअल फंडों के पास इस कंपनी के 85 लाख शेयर है। इस कंपनी के शेयरों में म्यूचुअल फंड्स की 37 स्कीमों ने निवेश किया है। 25 जुलाई को इस शेयर में शानदार तेजी आई। यह 3.14 फीसदी चढ़कर 2,236 रुपये पर बंद हुआ। पिछले छह महीनों में इस शेयर ने 30.35 फीसदी रिटर्न दिया है। करीब दो साल में इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है।
यह रिटेल चेन कंपनी म्यूचुअल फंडों की पसंद रही है। इस कंपनी में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी जून 2023 में 28.3 फीसदी थी। म्यूचुअल फंडों के पास इस कंपनी के 2.77 करोड़ शेयर हैं। म्यूचुअल फंड्स की 95 स्कीमों ने इस शेयर में निवेश किया है। 25 जुलाई को इस स्टॉक पर दबाव देखने को मिला। यह 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 1,485 रुपये पर बंद हुआ। पिछले छह महीने में यह स्टॉक 2.62 फीसदी चढ़ा है।
इस कंपनी में म्यूचुअल फंड्स की स्कीमों ने खूब निवेश है। जून 2023 में इस कंपनी में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 27.5 फीसदी थी। म्यूचुअल फंडों के पास इस कंपनी के 8.57 करोड़ शेयर है। म्यूचुअल फंड की 30 स्कीमों के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक शामिल है। 25 जुलाई को इस स्टॉक में हल्की तेजी आई। यह 0.28 फीसदी चढ़कर 125.30 रुपये पर बंद हुआ। पिछले छह महीनों में इस शेयर का रिटर्न 10.35 फीसदी है।
Krishna Institute of Medical Sciences
यह म्यूचुअल फंडों का पसंदीदा स्टॉक है। इस कंपनी में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी जून 2023 में 27.4 फीसदी थी। म्यूचुअल फंडों के पास इस कंपनी के 2.19 करोड़ शेयर हैं। इस कंपनी के शेयरों में म्यूचुअल फंड्स की 52 स्कीमों ने निवेश किया है। 25 जुलाई को इस शेयर में शानदार तेजी आई। यह 2.91 फीसदी चढ़कर 1,962 रुपये पर बंद हुआ। पिछले छह महीनों में इस शेयर ने 36.73 फीसदी रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।