South Indian Bank: प्राइवेट सेक्टर की बैंक साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) के शेयरों में 27 जनवरी को गिरावट देखने को मिल रही है। ये शेयर अपने डे लो के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा है। पिछले 1 साल से स्टॉक में 26.43 फीसदी की गिरावट आई है। ऐसे में अगर आपको भी इस बैंकिंग स्टॉक में घाटा हो रहा है तो अब आपको इसमें क्या निवेश रणनीति बनानी चाहिए? आइए जान लेते है क्या है बाजार दिग्गज की इस स्टॉक पर राय।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का कहना है कि इस स्टॉक में 1 साल से गिरावट आई है। आगे बैंक में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। जिन निवेशकों को इस स्टॉक में लंबी अवधि का नजरिया है तो भी इसमें लॉस होने की संभावना है। वहीं शॉर्ट टर्म में इसमें गिरावट देखने को मिल सकता है। क्योंकि इस शेयर में कमजोर काफी हद तक बनी हुई है।
प्रकाश गाबा ने आगे कहा कि फिलहाल शेयर 24.80 रुपये के आसपास कामकाज कर रहा है लेकिन उम्मीद है कि स्टॉक में यहां से भी और गिरावट देखने को मिली और यह शेयर आगे 20 रुपये का भी स्तर दिखा दें। प्रकाश गाबा के मुताबिक ये शेयर इस लेवल पर भी रुकेगा या नहीं ये कहना मुश्किल है। क्योंकि स्टॉक का स्ट्रक्चर काफी कमजोर हो चुका है।
बता दें कि South Indian Bank का शेयर 12.35 बजे के आसपास एनएसई पर 1.02 रुपये यानी 3.91 फीसदी की गिरावट के साथ 24.83 रुपये पर कामकाज कर रहा है। स्टॉक का डे हाई 25.78 रुपये पर है जबकि इसका डे लो 24.65 रुपये पर है। 1 हफ्ते में स्टॉक में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। आज की गिरावट के साथ बैंक का मार्केट कैप 6,493 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
बता दें कि हाल ही में बैंक ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। जिसके मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12 फीसदी बढ़ गया है। बैंक ने इस दौरान 342 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 305 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही में साउथ इंडियन बैंक की कुल आय बढ़कर ₹2,818 करोड़ हो गई, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज ₹2,636 करोड़ की तुलना में 7 फीसदी अधिक है।बैंक की एसेट क्वालिटी पिछली सितंबर तिमाही के मुकाबले सुधरा है। बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) 4.40 फीसदी से सुधरकर 4.30 फीसदी हो गई। इसका नेट NPA भी पिछली तिमाही के 1.31 फीसदी से सुधरकर 1.25 फीसदी हो गया है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।