Credit Cards

Budget Markets News: बजट में रॉकस्टार बन सकते हैं ये शेयर, एक्सपर्ट्स के सुझाए शानदार कॉल

सच्चिदानंद उत्तेकर ने बजट बोनांजा के तौर पर गोदरेज एग्रोवेट (Goderj Agrovet) का शेयर चुना है। उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से स्टॉक में 700 रुपये के आसपास प्राइस स्टेबिलिटी आई है। इसका 50 EMA भी 700 लेवल के आसपास बना हुआ है। जिस तरह से स्टॉक का स्ट्रक्चर नजर आ रहा है उससे लगता है कि इसमें अच्छा मूव देखने को मिलेगा

अपडेटेड Jan 27, 2025 पर 1:18 PM
Story continues below Advertisement
Budget expectations : बजट में IBC से जुड़े नियमों में बदलाव किया जा सकता है। IBC के तहत अब ग्रुप कंपनियों का जल्द निपटारा हो सकेगा। सरकार बजट में ग्रुप इन्सॉल्वेंसी नियमों का एलान कर सकती है

Budget Markets News: बजट आने में अब बस चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में हर किसी के दिल में है कि बजट में किन शेयरों पर दांव लगाया जाए। CNBC आवाज़ आपकी ये मुश्किल हल करेगा। इसके लिए हम लेकर आए हैं बजट बोनांजा शेयर। इसमें हमार एक्सपर्ट रोज आपको देंगे शानदार कॉल जो बजट से पहले और बाद में धमाल दिखा सकती है। आज के बजट बोनांजा शेयर बताने को लिए हमारे साथ हैं Tradebulls के सच्चिदानंद उत्तेकर और मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ।

Tradebulls के सच्चिदानंद उत्तेकर की बजट पिक्स

सच्चिदानंद उत्तेकर ने बजट बोनांजा के तौर पर गोदरेज एग्रोवेट (Goderj Agrovet) का शेयर चुना है। उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से स्टॉक में 700 रुपये के आसपास प्राइस स्टेबिलिटी आई है। इसका 50 EMA भी 700 लेवल के आसपास बना हुआ है। जिस तरह से स्टॉक का स्ट्रक्चर नजर आ रहा है उससे लगता है कि इसमें अच्छा मूव देखने को मिलेगा। वीकली बेसिस पर 630 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ इस स्टॉक में एक्यूमलेंट करना चाहिए। कुछ ही हफ्तों में इस स्टॉक में 830 रुपये तक की रैली देखने को मिल सकती है। वहीं पोजिशनली इस स्टॉक में 900-930 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकती है। ध्यान रखें की ये कॉल सिर्फ डे ट्रेड के लिए नहीं है। बजट को ध्यान में रखते हुए कॉल दी गई है।


मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी की बजट पिक्स

हेमांग जानी ने बजट बोनांजा के तौर पर एपीएल अपोलो ट्यूब (APL APOLLO TUBES)के शेयर को चुना है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने अच्छे तिमाही नतीजे पेश किए। कंपनी के मार्जिन में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। जिस तरह के प्रोडक्ट कंपनी के वह काफी अच्छे है। बजट के लिहाज से इस स्टॉक में 1900 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

Market Strategy: 21,000 तक जा सकता है NIFTY! अनुज सिंघल से समझिए बाजार का आखिर क्या हैं असली दर्द

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।