Top Bullish Stocks:बाजार ऊपरी स्तर से फिसला है। सेंसेक्स 700 अंकों की गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है। वहीं निफ्टी 24100 के नीचे लुढ़क गया है। हालांकि इस बीच अदाणी ग्रुप में आज लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। अदाणी एंटरप्राइजेज 5 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। अदाणी ग्रीन और एनर्जी सॉल्यूशन में 10 परसेंट का अपर सर्किट लगा है। दूसरे तमाम शेयरों में भी जोरदार खरीदारी रही। FMCG शेयरों में तेजी कायम है। निफ्टी FMCG इंडेक्स करीब 1 फीसदी की तेजी आई है। ITC, HUL, UBL, कोलगेट और वरुण बेवरेजेजएक से तीन फीसदी चढ़े है। डिफेंस शेयरों में लगातार पांचवे दिन रफ्तार देखने को मिल रही है। कोचिन शिपयार्ड में 5% का उछाल आया। साथ ही BDL, GRSE और मजगांव डॉक में भी 2 से 3% की तेजी आई है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद
SRF: प्रकाश गाबा SRF के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2270 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2350 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
PVR Inox-मानस जयसवाल PVR Inox के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1484 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1575 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा
Ashok Leyland (Fut)- राजेश सातपुते Ashok Leyland के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 228 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 245/260 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा
Havells- अमित सेठ Havells के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1700 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1775/1800 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
NTPC- गौरांग शाह NTPC के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 435 रुपये के टारगेट के लिए पोजिशनल खरीदारी करनी चाहिए।
United Brewaries- आशीष बहेती United Brewaries के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1900 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1950/1990 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।