Standard Industries Interim Dividend: टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने शेयरधारकों को इंटरिम डिविडेंड देने जा रही है और शेयर अगले सप्ताह एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 0.50 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है। शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा गया है कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 28 मार्च 2024 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड का फायदा मिलेगा।
कंपनी 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 6,43,28,941 इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड देगी। इंटरिम डिविडेंड का भुगतान शेयरधारकों को 12 अप्रैल 2024 को या उससे पहले कर दिया जाएगा। स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 22 मार्च को बीएसई पर 22.70 रुपये पर बंद हुआ।
एक साल में 18% टूटा Standard Industries शेयर
Standard Industries का मार्केट कैप 146 करोड़ रुपये है। शेयर की कीमत में पिछले एक साल में 18 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। दिसंबर 2023 के आखिर तक कंपनी के 79.69 प्रतिशत शेयर पब्लिक के पास थे। वहीं प्रमोटर्स के पास 20.31 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने 14 मार्च 2024 को 52 सप्ताह का निचला स्तर 20.23 रुपये देखा था। वहीं 52 सप्ताह का उच्च स्तर 32.60 रुपये 15 मई 2023 को दर्ज किया गया।
28 मार्च को ये शेयर भी करेंगे एक्स-डिविडेंड ट्रेड
28 मार्च को स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज के अलावा कई और कंपनियों के शेयर भी एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इनमें से एक है सरकारी कंपनी REC (Rural Electrification Corporation)। REC अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तीसरा इंटरिम डिविडेंड देने जा रही है, जो 4.5 रुपये प्रति शेयर है। इसके अलावा 28 मार्च को इन कंपनियों के शेयर भी एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाले हैं...
SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड: डिविडेंड 2.5 रुपये प्रति शेयर
आर सिस्टम्स इंटरनेशनल लिमिटेड: डिविडेंड 6 रुपये प्रति शेयर
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।