Credit Cards

Starlineps Enterprises के शेयर 10% उछले, कंपनी को मिला है नया ऑर्डर

FY25 की जून तिमाही में Starlineps Enterprises ने ₹1727.75 लाख की कुल इनकम दर्ज की, जो पिछली तिमाही में ₹1206.40 लाख से 43.2 फीसदी अधिक है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹377.45 लाख के मुकाबले कंपनी की टोटल इनकम में 358 फीसदी का उछाल आया है

अपडेटेड Aug 20, 2024 पर 8:38 PM
Story continues below Advertisement
स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Starlineps Enterprises) के शेयरों में आज 20 अगस्त को 10 फीसदी की दमदार रैली देखी गई।

स्मॉल कैप कंपनी स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Starlineps Enterprises) के शेयरों में आज 20 अगस्त को 10 फीसदी की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 138.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी को 37.96 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 600.25 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 185.80 रुपये और 52-वीक लो 83.30 रुपये है।

Starlineps Enterprises को मिले ऑर्डर से जुड़ी डिटेल

Starlineps Enterprises को नेचुरल डायमंड की सप्लाई के लिए साकेत इम्पेक्स से 37.96 करोड़ रुपये (GST शामिल) का यह ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर का मूल्य कंपनी के पिछले वित्तीय वर्ष के 30.31 करोड़ रुपये के कुल रेवेन्यू से भी अधिक है। कंपनी को यह ऑर्डर ऐसे समय में मिला है जब वह पहले से ही मजबूत वित्तीय नतीजों और रणनीतिक विस्तार के दम पर आगे बढ़ रही है।


STARLENT ने CUR8 वेंचर्स में किया निवेश

STARLENT ने हाल ही में CUR8 वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड में एक रणनीतिक निवेश की भी घोषणा की है। इसे AI डिफेंस सेक्टर में कंपनी के लिए अहम माना जा रहा है। यह CUR8 में 25 लाख रुपये का निवेश कर रही है, जिससे कंपनी में 100 बेसिस प्वाइंट की इक्विटी हिस्सेदारी हासिल हो रही है, जिसका मूल्य INR 3 अरब है। यह कदम स्टारलाइनप्स की इनोवेशन के माध्यम से ग्रोथ को आगे बढ़ाने और हाई-पोटेंशियल सेक्टर में विस्तार करने की दिशा में अहम है।

कंपनी का फाइनेंशियल

FY25 की जून तिमाही में कंपनी ने ₹1727.75 लाख की कुल इनकम दर्ज की, जो पिछली तिमाही में ₹1206.40 लाख से 43.2 फीसदी अधिक है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹377.45 लाख के मुकाबले कंपनी की टोटल इनकम में 358 फीसदी का उछाल आया है।

जून तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 285.31 लाख रुपये रहा, जबकि पिछली तिमाही में इसे 20.08 लाख रुपये का घाटा हुआ था। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में 31.44 लाख रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 807 फीसदी बढ़ गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।