Credit Cards

Steelman Telecom के शेयरों में 20% का अपर सर्किट, कंपनी को Reliance Jio से मिला बड़ा ऑर्डर

Steelman Telecom को मिले इस ऑर्डर में इनडोर स्मॉलसेल सिस्टम, इनडोर और आउटडोर वाई-फाई और एंटरप्राइज यूबीआर (यूनिवर्सल ब्रॉडबैंड रेडियो) साइटों को बनाए रखने के लिए फ्रंटएंड, बैकएंड और सुपरवाइजर कर्मियों की एक टीम प्रोवाइड करना शामिल है

अपडेटेड Dec 04, 2024 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
स्टीलमैन टेलीकॉम के शेयरों में आज 4 दिसंबर को 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया।

Steelman Telecom share: स्टीलमैन टेलीकॉम के शेयरों में आज 4 दिसंबर को 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। इस समय यह स्टॉक BSE पर 154.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (Jio) से 147 करोड़ रुपये का बड़ा वर्क ऑर्डर हासिल किया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 149.79 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 204.80 रुपये और 52-वीक लो 114.05 रुपये है।

Steelman Telecom को मिले ऑर्डर से जुड़ी डिटेल

स्टीलमैन टेलीकॉम को मिले इस ऑर्डर में इनडोर स्मॉलसेल सिस्टम, इनडोर और आउटडोर वाई-फाई और एंटरप्राइज यूबीआर (यूनिवर्सल ब्रॉडबैंड रेडियो) साइटों को बनाए रखने के लिए फ्रंटएंड, बैकएंड और सुपरवाइजर कर्मियों की एक टीम प्रोवाइड करना शामिल है।


यह कॉन्ट्रैक्ट तीन साल तक चलेगा और इसके लिए डिप्लोमा इंजीनियरों की तैनाती की जरूरत होगी, जो टूल्स, इक्विपमेंट और पर्सनल प्रोटेक्टिव गियर से लैस हों, जैसा कि प्रोजेक्ट की देखरेख करने वाले इंजीनियर-इन-चार्ज टीम द्वारा स्पेसिफाइड किया गया है।

Steelman Telecom का कारोबार

2003 में स्थापित स्टीलमैन टेलीकॉम ऑपरेटर्स और OEM को सर्विस प्रोवाइड करती है। इसके पोर्टफोलियो में नेटवर्क सर्वे और प्लानिंग, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग, नेटवर्क टेस्टिंग और ऑप्टिमाइजेसन, और नेटवर्क मेंटेनेंस के लिए मैनेज्ड सर्विसेज शामिल हैं। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 10 अक्टूबर 2022 को बीएसई के SME प्लेटफॉर्म पर हुई थी।

Steelman Telecom का फाइनेंशियल

वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में स्टीलमैन ने 3.45 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि में दर्ज 3.39 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है। कंपनी का रेवेन्यू 76.88 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 93.14 करोड़ रुपये था। स्टीलमैन के ग्राहकों में बीएसएनएल, इंडस टावर, एयरटेल, पावर ग्रिड, रिलायंस डिजिटल, टीसीएस, पेटीएम और सैमसंग जैसी कंपनियां शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है। यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।