Stock in Focus: एनर्जी स्टोरेज और पावर सॉल्यूशंस कंपनी Pace Digitek Ltd की मैटेरियल सब्सिडियरी Lineage Power Private Limited को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से ₹94.35 करोड़ का एडवांस परचेज ऑर्डर मिला है।
Stock in Focus: एनर्जी स्टोरेज और पावर सॉल्यूशंस कंपनी Pace Digitek Ltd की मैटेरियल सब्सिडियरी Lineage Power Private Limited को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से ₹94.35 करोड़ का एडवांस परचेज ऑर्डर मिला है।
इस ऑर्डर की वैल्यू में GST शामिल है और यह घरेलू खरीद प्रक्रिया के तहत दिया गया है। यह डील Pace Digitek के एनर्जी स्टोरेज और पावर सॉल्यूशंस सेगमेंट के लिए एक अहम ऑर्डर जीत मानी जा रही है। इससे कंपनी की ऑर्डर बुक और सेक्टर में मौजूदगी दोनों मजबूत होंगी।
किस लिए मिला है ऑर्डर
Pace Digitek के डिस्क्लोजर के मुताबिक, यह ऑर्डर टेलीकॉम एप्लिकेशंस में इस्तेमाल होने वाले लिथियम-आयन बैटरी सॉल्यूशंस और उससे जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर की सप्लाई से जुड़ा है। इसके तहत BSNL को 25,000 यूनिट 100 AH/48V लिथियम-आयन बैटरी मॉड्यूल्स सप्लाई किए जाएंगे।
इनमें बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम लगा होगा और बैटरी सेट्स के लिए जरूरी सभी संबंधित एक्सेसरीज भी शामिल होंगी।
कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर भी शामिल
इस कॉन्ट्रैक्ट में 2,500 IP55 रैक्स की सप्लाई भी शामिल है। इन रैक्स को इस तरह डिजाइन किया गया है कि हर रैक में आठ 48V/100AH बैटरी मॉड्यूल्स रखे जा सकें। इसके अलावा, मास्टर बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम को SMPS PP-CSU से जोड़ने के लिए 10 मीटर के RJ45 केबल्स जैसी जरूरी एक्सेसरीज भी दी जाएंगी।
ऑर्डर के तहत सप्लाई किए जाने वाले सभी बैटरी मॉड्यूल्स और एक्सेसरीज पर पांच साल की वारंटी दी जाएगी। इसके बाद कंपनी पांच साल का एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट भी उपलब्ध कराएगी, जिससे लंबे समय तक सिस्टम के रखरखाव की जिम्मेदारी तय रहेगी। कंपनी ने बताया है कि इस कॉन्ट्रैक्ट का एग्जीक्यूशन पीरियड परचेज ऑर्डर मिलने की तारीख से पांच महीने का होगा।
Pace Digitek के शेयरों का हाल
Pace Digitek के शेयर 31 दिसंबर को 1.37% की बढ़त के साथ ₹188.50 पर बंद हुए। स्टॉक ने पिछले 1 महीने में 11.75% का रिटर्न दिया है। Pace Digitek का अक्टूबर 2025 में आया था। IPO का इश्यू प्राइस ₹219 था और यह करीब 3% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। यह लिस्टिंग प्राइस से करीब 16% टूट चुका है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।