Credit Cards

Stock to Watch: 4 अप्रैल को इन 7 स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल

शेयर मार्केट में 4 अप्रैल को कुछ स्टॉक्स में बड़ा मूवमेंट देखने को मिल सकता है। एक कंपनी ने इजरायली टेक्नोलॉजी से बड़ा करार किया है, तो दूसरी ओडिशा में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने जा रही है। कुछ कंपनियों के दमदार Q4 रिजल्ट आए हैं, जबकि एक बैंक ने डिपॉजिट ग्रोथ के शानदार आंकड़े पेश किए हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

अपडेटेड Apr 03, 2025 पर 7:04 PM
Story continues below Advertisement
पारस डिफेंस ने इजरायली MicroCon Vision के साथ एडवांस ड्रोन कैमरा टेक्नोलॉजी को भारत लाने के लिए करार किया है।

Stock to Watch: मार्केट में हर दिन कुछ न कुछ हलचल होती रहती है। कहीं कोई बड़ी डील होती है, तो कहीं कोई नया इन्वेस्टमेंट प्लान सामने आता है। ऐसी कंपनियों पर निवेशकों की भी खास नजर होती है। आइए जानते हैं कि आज किन कंपनियों से जुड़ी बड़ी खबरें आई हैं, जिसका असर शुक्रवार (4 अप्रैल) को उनके स्टॉक्स पर दिख सकता है।

RBL Bank

बैंक ने Q4 अपडेट में बताया कि मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 7% और तिमाही आधार पर 4% बढ़कर ₹1.10 लाख करोड़ हो गया। करंट अकाउंट-सेविंग अकाउंट (CASA) सेगमेंट में 4% सालाना और 8% तिमाही वृद्धि देखी गई। इससे यह ₹37,884 करोड़ पर पहुंच गया। CASA रेशियो पिछले साल के 35.2% से घटकर 34.1% रह गया, लेकिन पिछली तिमाही के 32.8% से बेहतर हुआ। गुरुवार को बैंक का शेयर 2.32% बढ़कर ₹175.30 पर बंद हुआ।


Jupiter Wagons

कंपनी की सब्सिडियरी Jupiter Tatravagonka Railwheel Factory ओडिशा में रेलव्हील और एक्सल फोर्जिंग प्लांट लगाएगी। अगले कुछ वर्षों में कंपनी इस प्रोजेक्ट में चरणबद्ध तरीके से ₹2,500 करोड़ का निवेश करेगी। प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 1 लाख फोर्ज्ड व्हीलसेट्स होगी। गुरुवार को कंपनी का शेयर 2.30% बढ़कर ₹379.55 पर बंद हुआ।

Paras Defence

पारस डिफेंस ने इजरायली MicroCon Vision के साथ एडवांस ड्रोन कैमरा टेक्नोलॉजी को भारत लाने के लिए करार किया है। स्वदेशी रूप से विकसित पार्ट्स के उपयोग से इन हाई-एंड ड्रोन कैमरों की लागत 50-60% तक घटेगी, जिनकी मौजूदा कीमत ₹20 लाख से ₹40 लाख प्रति यूनिट है। पारस डिफेंस का शेयर गुरुवार को 2.18% बढ़कर ₹1,010.30 पर बंद हुआ।

Thermax Ltd

थर्मैक्स लिमिटेड ने अमेरिकी Infinite Uptime Inc. के साथ Covacsis Technologies में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया है। इस सौदे के तहत, Covacsis Technologies अब Thermax की सहयोगी कंपनी नहीं रहेगी। इसका शेयर 0.18% गिरकर 3,542.00 पर क्लोज हुआ।

BHEL

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने Hitachi Energy India Ltd. के साथ मिलकर राजस्थान पार्ट-I पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के लिए 6000 MW भड़ला-फतेहपुर HVDC टर्मिनल स्टेशन प्रोजेक्ट का करार किया है। कंपनी का शेयर गुरुवार को 3.40% की तेजी के साथ ₹219.81 पर बंद हुआ।

Avenue Supermarts

कंपनी ने Q4 अपडेट में बताया कि स्टैंडअलोन इनकम ₹14,462.39 करोड़ रही। यह पिछले साल की समान अवधि में ₹12,393.46 करोड़ थी। 31 मार्च 2025 तक कंपनी के कुल स्टोर की संख्या 415 हो गई। गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.81% बढ़कर ₹4,155 पर बंद हुआ।

Jio Financial Services

कंपनी और BlackRock ने अपने ज्वाइंट वेंचर में अतिरिक्त ₹66.5 करोड़ का निवेश किया है, जिससे कुल निवेश ₹84.5 करोड़ हो गया है। इस रकम का इस्तेमाल बिजनेस ऑपरेशन्स के विस्तार में किया जाएगा। गुरुवार को शेयर 0.37% बढ़कर ₹230.64 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : म्यूचुअल फंडों ने 6 दिन में बेचे ₹16,000 करोड़ के शेयर, अभी कैश में रखा है करीब ₹1.5 लाख करोड़

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।