Market insight : निफ्टी में यहां से करीब 500 अंकों का रिबाउंड मुमकिन, शिप बिल्डिंग शेयरों में 60-80% की तेजी संभव

Stock market : केडियानॉमिक्स के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी में करीब 1100 अंकों का करेक्शन आ चुका है। अब यहां से करीब 500 अंकों की रिबाउंड देखने को मिल सकता है। बैंक निफ्टी भी अब इसी तरह का रिबाउंड देकर 57200 के पास आ सकता है

अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 11:27 AM
Story continues below Advertisement
सुशील केडिया ने कहा कि टीसीएस में सारी खराब खबरों का असर खत्म हो चुका है। अब यहां से इसमें बिकवाली करने का कोई फायदा नहीं है

Market trend : कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी दिन की ऊंचाई पर पहुंच गया है। यह नीचे से करीब 130 अंक सुधकर 24700 के ऊपर चला गया है। बैंक निफ्टी भी हरे निशान में है। वहीं, मिड और स्मॉलकैप में 0.25 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिख रही है। आज रियल्टी शेयरों में 5 दिनों की गिरावट थमी है। रियल्टी इंडेक्स 1.25 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। LODHA करीब 4 फीसदी चढ़ा है। साथ ही रिलायंस की अगुवाई में तेल और गैस शेयर भी चले हैं। चुनिंदा मेटल शेयरों में भी चमक है। लेकिन IT शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है।

ऐसे में बाजार पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी में करीब 1100 अंकों का करेक्शन आ चुका है। अब यहां से करीब 500 अंकों की रिबाउंड देखने को मिल सकता है। बैंक निफ्टी भी अब इसी तरह का रिबाउंड देकर 57200 के पास आ सकता है। जिस दिन भी निफ्टी और बैंक निफ्टी अपनी पिछली क्लोजिंग से ऊपर बंद हों, एक बार मंदी का सौदा काट कर निफ्टी में 500 अंकों के लिए और बैंक निफ्टी में 1000 अंकों के रिबाउंड के लिए दांव लगाना चाहिए। निफ्टी के लिए 25300 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।

सुशील केडिया ने कहा कि बाजार में इस समय तमाम ऐसे शेयर हैं जिनमें यहां से 30-40 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। एशियन पेंट्स, पिडीलाइट्स और ज्यूबिलेंट फूडवर्क्स में यहां से 3-4 महीनों में 20-25 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। डिफेंस के शेयरों में शिप बिल्डिंग से जुड़े शेयरों में खरीदारी का सिगनल आ गया है। MAZAGON DOCK SHIP, COCHIN SHIPYARD और GARDEN REACH SHIPBUILDERS में यहां से 60-80 फीसदी की चाल शुरू हो सकती है।


Stock market : गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी, आज इन अहम स्तरों पर रहेगी बाजार की नजर

आईटी शेयरों पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि टीसीएस में सारी खराब खबरों का असर खत्म हो चुका है। अब यहां से इसमें बिकवाली करने का कोई फायदा नहीं है। इस स्टॉक में 3700 रुपए तक के रिबाउंड के लिए दांव लगाने की सलाह है। इसके आलावा छोटे आईटी शेयर LTIM और MPHASIS भी अच्छे लग रहे हैं। अगले 3-6 महीनों में ये शेयर बंपर रिटर्न दे सकते हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 29, 2025 11:21 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।