Stock market : गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी, आज इन अहम स्तरों पर रहेगी बाजार की नजर

Market news : 28 जुलाई को मंदड़ियों ने बाजार में बढ़त बना ली, जिससे निफ्टी और सेंसेक्स में भारी गिरावट आई। फाइनेंशियल शेयरों में सबसे ज़्यादा बिकवाली हुई। फार्मा और हेल्थकेयर को छोड़कर, सभी सेक्टोरल इंडेक्स गहरे लाल निशान में बंद हुए

अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 9:57 AM
Story continues below Advertisement
जब तक निफ्टी फिर से 25,000 से ऊपर नहीं आ जाता, तब तक बाजार का ओवरऑल रुझान निगेटिव ही रहेगा। इस बीच आने वाली किसी भी रैली का इस्तेमाल रिवर्सल के संकेत के बजाय नए शॉर्ट्स शुरू करने के लिए किया जा सकता है

ग्लोबल अनिश्चितताओं और खराब तिमाही नतीजों के चलते 29 जुलाई को भी सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का सिलसिला जारी है। फिलहाल निफ्टी 17.65 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 24,670 के आसपास दिख रहा है। उधर कल अमेरिकी बाजारों में मजबूत शुरुआत के बाद मिला-जुला रुख रहा, जबकि एशियाई बाजारों में गिरावट दिख रही है। गिफ्ट निफ्टी भी लाल निशान में है।

शुक्रवार,28 जुलाई को मंदड़ियों ने दलाल स्ट्रीट को गहरे लाल रंग में खींच लिया। दिग्गज फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली के दबाव ने भी निफ्टी-सेंसेक्स की भारी गिरावट में योगदान दिया। फार्मा और हेल्थकेयर को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स गहरे लाल रंग में बंद हुए।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक 28 जुलाई को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय बाजार में 6,082 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 6765 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। यह 30 मई के बाद से एफआईआई द्वारा की गई सबसे बक्री और 17 जून के बाद से डीआईआई द्वारा की गई सबसे बड़ी खरीदारी रही।


आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

निफ्टी लंबे समय से चले आ रहे कंसोलीडेशन फेज से निर्णायक रूप से नीचे चला गया है, जिससे कई सपोर्ट स्तर टूट गए हैं। बाजार के शॉर्ट टर्म स्ट्रक्चर में कमजोरी का रुख़ दिखाई दे रहा है। अगर निफ्टी क्लोजिंग के समय 24,650 के स्तर से नीचे फिसल जाता है,तो हमें बड़ी गिरावट दिख सकती है। इससे इंडेक्स 24,500-24,450 के दायरे में और नीचे जा सकता है।

ऊपर की ओर 24,960-25,000 के जोन में रेजिस्टेंस दिख रहा है। इस बैंड की ओर आने वाली किसी भी रिलीफ रैली के प्रयास को नए सिरे से सप्लाई प्रेशर का सामना करना पड़ सकता है। जब तक निफ्टी फिर से 25,000 से ऊपर नहीं आ जाता, तब तक बाजार का ओवरऑल रुझान निगेटिव ही रहेगा। इस बीच आने वाली किसी भी रैली का इस्तेमाल रिवर्सल के संकेत के बजाय नए शॉर्ट्स शुरू करने के लिए किया जा सकता है। चल रहा ब्रेकडाउन साफ तौर पर सेंटीमेंट में बदलाव का संकेत देता है। ट्रेडरों के लिए मौजूदा रुझान के साथ तालमेल बनाए रखना जरूरी है।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि मौजूदा हफ्ता एफओएमसी बैठक और अमेरिकी टैरिफ नीतियों पर अपडेट के साथ तमाम अहम इवेंट्स से भरा हुआ है। इस पृष्ठभूमि में, इंडेक्स निर्णायक रूप से अपने 50-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग औसत से नीचे फिसल गया, जो वर्तमान में 56,110 के आसपास स्थित है। इस लेवल ने हाल की गिरावटों में बार-बार एक अहम सपोर्ट का काम किया है। इसके टूटने से बाजार की घबराहट और बढ़ गई है। 56,000 के स्तर से नीचे बंद होने से बिक्री बढ़ सकती है। ऐसे में शॉर्ट टर्म में निफ्टी 55,500-55,450 की ओर गिर सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 29, 2025 9:57 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।