Credit Cards

क्यों 67% तक सस्ता हुआ सिगरेट कंपनी का शेयर? ललित मोदी की फैमिली है प्रमोटर, जानिए वजह

Godfrey Phillips shares: सिगरेट बनाने और बेचने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयरों में आज कई ट्रेडिंग ऐप पर 67 फीसदी तक की भारी गिरावट देखने को मिली। इसके चलते कई निवेशक हैरान दिखे। हालांकि घबराने वाली कोई बात नहीं है। यह गिरावट असल में बोनस शेयर इश्यू के एडजस्टमेंट के चलते आई है

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 1:56 PM
Story continues below Advertisement
Godfrey Phillips shares: गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 72.58% है

Godfrey Phillips shares: सिगरेट बनाने और बेचने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयरों में आज कई ट्रेडिंग ऐप पर 67 फीसदी तक की भारी गिरावट देखने को मिली। इसके चलते कई निवेशक हैरान दिखे। हालांकि घबराने वाली कोई बात नहीं है। यह गिरावट असल में बोनस शेयर इश्यू के एडजस्टमेंट के चलते आई है, न कि किसी कारोबारी संकट की वजह से।

गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने 4 अगस्त 2025 को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था। यानी शेयरधारकों को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर दो नए बोनस मिलेंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट आज यानी 16 सितंबर 2025 तय की गई थी। इसके चलते कंपनी के शेयर का भाव आज तकनीकी रूप से एडजस्ट हुआ।

गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर सोमवार को 10,227.10 रुपये के भाव पर बंद हुए और 2:1 बोनस इश्यू के एडजस्टमेंट के बाद आज मंगलवार को 3504.95 रुपये पर खुले। हालांकि कई ब्रोकरेज ऐप्स पर पुराने भाव की तुलना में नई कीमत दिखने से 65 से 67% तक की गिरावट का भ्रम पैदा हुआ।


शेयरों में उछाल

बोनस शेयर के एडजस्टमेंट के बाद, गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में लगभग 8 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली और इसका भाव बढ़कर 3675 रुपये पर पहुंच गया। इससे कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर लगभग 55,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। सिर्फ 2025 में अब तक शेयर 100% से अधिक चढ़ चुका है। वहीं पिछले 6 महीने में भी यह शेयर 65% ऊपर गया है।

क्यो हाता है बोनस शेयर?

जब कोई कंपनी अपने पुराने शेयरधारकों को फ्री में नए शेयर देती है, तो उसे बोनस शेयर कहा जाता है। ये शेयर कंपनी अपने फ्री रिजर्व्स और सरप्लस से जारी करती है। यानी कंपनी के पास जितना अतिरिक्त मुनाफा या बचत है, उसी से ये शेयर बांटे जाते हैं।

मान लीजिए आपके पास किसी कंपनी के 10 शेयर हैं, और कंपनी ने 2:1 बोनस शेयर का ऐलान किया। इसका मतलब है कि आपको हर 1 पुराने शेयर पर 2 नया शेयर मिलेगा। तो अब आपके पास 10 पुराने और 20 नए, यानी कुल 30 शेयर हो जाएंगे। हालांकि शेयरों की कुल वैल्यू उतनी ही रहेगी। यानी अगर शेयर का भाव 30 रुपये है, तो अब उसका भाव अपने आप एडजस्ट होकर 20 रुपये हो जाएगा।

प्रमोटर्स कौन हैं?

गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 72.58% है और पब्लिक निवेशकों के पास 27.42% हिस्सेदारी है। बिजनेसमैन और आईपीएल के पूर्व चेयरमैन, ललित मोदी इस कंपनी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रह चुके हैं। उनके बेटे रुचिर ललित मोदी और मां बीना मोदी भी प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा हैं। ललित मोदी, मोदी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन भी हैं।

यह भी पढ़ें- Suzlon Shares: सुजलॉन को टाटा पावर से मिला 838 MW का दूसरा सबसे बड़ा ऑर्डर, शेयर भी उछले

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।