Textile Stocks: भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी बातचीत फिर से शुरू होने की उम्मीदों पर टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर आज रॉकेट बन गए। दोनों देशों के बीच कारोबारी मुद्दों पर चर्चा के लिए अमेरिका से ब्रेंडन लिंच (Brendan Lynch) भारत आ रहे हैं। वह एक दिन के दौरे पर हैं। हालांकि विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने स्पष्ट किया है कि ब्रेंडन लिंच का दौर भारत और अमेरिका के बीच छठे राउंड की कारोबारी बातचीत नहीं है बल्कि कारोबारी मुद्दों पर चर्चा को लेकर सिर्फ एक बैठक है। हालांकि इसने घरेलू मार्केट में टेक्सटाइल स्टॉक्स को लेकर पॉजिटिव माहौल बना दिया और निवेशक टूट पड़े।
भारत और अमेरिका के बीच सुधर रहे कारोबारी संबंध?
भारत और अमेरिका ने इस साल मार्च 2025 में द्विपक्षीय कारोबारी बातचीत (बायलैटरल ट्रेड एग्रीमेंट-BTA) शुरू किया था। अब तक इसके पांच राउंड हो चुके हैं जिसमें से पिछला यानी पांचवा राउंड जुलाई महीने में अमेरिका में हुआ था। अगली यानी छठे राउंड की बैठक नई दिल्ली में 25-29 अगस्त को होनी थी। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने भारतीय सामानों पर टैरिफ डबल कर 50% कर दिया जिसके चलते छठे राउंड की बैठक टल गई। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर दोगुना टैरिफ यानी 25% का एक्स्ट्रा टैरिफ रूस से तेल की खरीदारी के चलते लगाया है।
हालांकि पिछले कुछ दिनों में भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में कुछ सुधार हुआ है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कारोबारी बातचीत फिर से शुरू करने पर राजी हुए हैं। ट्रंप ने पीएम मोदी को डियर फ्रेंड यानी प्यारा दोस्त कहा और कारोबारी बातचीत को लेकर पॉजिटिव रुझान दिखाया। इस पर पीएम मोदी ने भी कहा कि भारत और अमेरिका एक-दूसरे के क्लोज फ्रेंड्स हैं और नेचुरल पार्टनर्स हैं। पीएम मोदी ने भरोसा जताया है कि मौजूदा कारोबारी बातचीत दोनों देशों के लिए कई मौके खोलेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अमेरिका से कारोबारी संबंधों को लेकर पॉजिटिव संकेत दिए हैं। वित्त मंत्री का कहना है कि भारतीय डिप्लोमैटिक टीम अमेरिका से कारोबारी बातचीत को लेकर जी-जान से जुटी हुई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात को लेकर खुशी जताई कि भारत और अमेरिका आपसी कारोबारी दिक्कतों को दूर करने के लिए बातचीत जारी रख रहे हैं।
टेक्सटाइल स्टॉक्स में आई जोरदार तेजी
भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी बातचीत को लेकर पॉजिटिव रुझान पर टेक्सटाइल स्टॉक्स उछल पड़े। कारोबारी बातचीत फिर शुरू होने की उम्मीद से यह संभावना बनी है कि दोनों देशों के बीच कारोबारी तनाव कम हो सकता है जिससे एक्सपोर्ट करने वाली टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों को फायदा मिलने की उम्मीद है। इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 10% उछलकर ₹307.79, केपीआर मिल 7% चढ़कर ₹1,121.80 पर पहुंच गए। इनके अलावा पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज के शेयर भी करीब 6%, रेमंड लाइफस्टाइल के शेयर करीब 4% और अरविंद के शेयर करीब 2% उछल पड़े।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।