कॉम्पटीशन घटने की संभावना पर Asian Paints में तेज रिकवरी, लेकिन अब CLSA की रिपोर्ट ने दिया झटका

Asian Paints Share Price: पेंट सेक्टर में अब कॉम्पटीशन हल्का हो रहा है, इसी के चलते निवेशक ताबड़तोड़ एशियन पेंट्स के शेयरों पर दांव लगा रहे हैं। इसके चलते कुछ ही महीने में निचले स्तर से इसने काफी रिकवरी की। हालांकि अब ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने बड़ा झटका दिया है और पेंट सेक्टर में कॉम्पटीशन को लेकर इसका कुछ अलग ही मानना है

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने अहम मानकों पर पेंट सेक्टर की कंपनियों की तुलना की और पाया कि कॉम्पटीशन अभी भी हाई बना हुआ है और Asian Paints का परफॉर्म अहम मानकों पर बाकी कंपनियों की तुलना में कमजोर रहा है।

Asian Paints Share Price: पेंट सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी एशियन पेंट्स के शेयर मार्च के पहले हफ्ते में एक साल के निचले स्तर पर आ गए थे। इस निचले स्तर से अब तक यह 18% से अधिक रिकवर हो चुका है। निवेशक इस पर दांव इसलिए लगा रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि पेंट सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा अब कम हो रही है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है। शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 0.87% की गिरावट के साथ ₹2480.50 पर बंद हुआ है।

पेंट सेक्टर में कॉम्पटीशन को लेकर क्या मानना है CLSA का?

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने अहम मानकों पर पेंट सेक्टर की कंपनियों की तुलना की और पाया कि कॉम्पटीशन अभी भी हाई बना हुआ है और एशियन पेंट्स का परफॉर्म अहम मानकों पर बाकी कंपनियों की तुलना में कमजोर रहा है। 16 सितंबर को अपने नोट में सीएलएसए ने लिखा कि डीलर्स जोड़ने की स्पीड धीमी हो सकती है लेकिन लेकिन बिड़ला ओपस और जेएसडब्ल्यू पेंट्स जैसे नई पेंट कंपनियां डीलर्स को अपनी बिक्री बढ़ाने में आक्रामक हो सकती है, वह भी ऐसे समय में जब फेस्टिव सीजन आने वाला है। पियर्स यानी कि बाकी लिस्टेड कंपनियों के मुकाबले अहम मानकों पर एशियन पेंट्स के कमजोर परफॉरमेंस के बावजूद सीएलएसए का मानना है कि इसका वैल्यूएशन पियर्स के मुकाबले हाई है। ऐसे में सीएलएसए ने इसे ₹1,927 के टारगेट प्राइस के साथ अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।


Asian Paints पर बाकी ब्रोकरेज फर्मों का क्या है रुझान?

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की जुलाई में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक जून महीने में एसबीआई म्यूचुअल फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड जैसे फंड हाउसों ने एशियन पेंट्स के शेयरों की भारी खरीदारी की, क्योंकि यह अपने निचले स्तरों से उबरता दिख रहा था। ICICI सिक्योरिटीज जैसे ब्रोकरेजेज फर्मों ने चार साल तक बेयरेश रुझान के बाद इसकी रेटिंग भी अपग्रेड कर दी। जेफरीज ने भी 9 जुलाई को इसकी रेटिंग अपग्रेड कर दी और टारगेट प्राइस बढ़ा दिया। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 38 एनालिस्ट्स में से 10 ने इसे खरीदारी, 10 ने होल्ड और 18 ने सेल रेटिंग दी है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

एशियन पेंट्स के शेयर पिछले साल 16 सितंबर 2024 को ₹3394.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह छह महीने में 37.39% फिसलकर 4 मार्च 2025 को ₹2125.00 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर पर शेयर संभले और फिलहाल यह 18% से अधिक रिकवर हो चुका है।

इन IPO की ग्रे मार्केट में बढ़ी मांग, GMP दिखा रहे मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद, लेकिन...

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Sep 16, 2025 11:52 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।